बलौदा बाजार

टैक्स जमा करने बकायेदारों को 1 माह का अतिरिक्त समय
10-Apr-2023 3:16 PM
टैक्स जमा करने बकायेदारों को 1 माह का अतिरिक्त समय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 अप्रैल।
वित्तीय वर्ष 2022 23 समाप्ति के बाद पालिका द्वारा टैक्स जमा करने के लिए बकायेदारों को 1 माह का अतिरिक्त समय दिया गया है।
ज्ञात कि मार्च माह में पालिका में बकायेदारों की भीड़ देखने को मिली। सबसे ज्यादा वसूली मार्च माह में हुई, जिसके चलते वसूली की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ। हालांकि इस बार भी करोड़ों का बकाया है। जबकि पालिका की टीम लगातार डोर टू डोर दस्तक वाह अपील भी करती आ रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह बड़े बकायेदारों द्वारा टैक्स का भुगतान नहीं किया जाना है।

हर साल की तरह इस साल भी मार्च माह में ही टैक्स वसूली में तेजी आई। कार्रवाई से बचने के लिए कई करदाता कार्यालय पहुंचकर भुगतान करते नजर आए। पालिका से मिली जानकारी के अनुसार चालू वित्त वर्ष में करीब 50 प्रतिशत के आसपास ही वसूली हो पाई है। फिलहाल अंतिम डाटा की जानकारी नहीं मिल पाई है। फिर भी वसूली कुल बकाया का 50 प्रतिशत प्रतिशत के आसपास ही रहने का अनुमान लगाया गया है। वहीं पालिका के टैक्स वसूली में पिछडऩे के कारण हर साल बकाया राशि में वृद्धि हो रही है।
पालिका द्वारा लगातार डोर टू डोर दस्तक व अपील की जा रही है। अब बकायेदारों को अप्रैल माह तक का समय दिया गया है। ताकि पालिका के राजस्व में वृद्धि हो और बड़े बकायेदारों द्वारा टैक्स जमा कराया जाए। वही बता दें कि पालिका ने बड़ी बकायेदारों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए संपत्ति की कुर्की करने की बात कही थी। इसके लिए बड़े बकायेदारों के नाम की सूची भी तैयार की जा रही है।

पालिका के टैक्स वसूली में पिछडऩे के कारण हर साल बकाया राशि में वृद्धि हो रही है। कोरोकाल के बाद से ही विभिन्न टैक्स का पूर्व बकाया भी बढ़ता ही जा रहा है। बकाया टैक्स भुगतान नहीं होने से शहर के कई विकास कार्य अटके हुए हैं। जिसके पूरा होने का इंतजार नगरवासी कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news