बलौदा बाजार

कारोबारियों ने पूर्णरूप से बंद रखीं दुकानें
11-Apr-2023 3:03 PM
कारोबारियों ने पूर्णरूप से बंद रखीं दुकानें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 11 अप्रैल।
बेमेतरा जिले में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल और सर्व हिन्दू समाज के द्वारा सोमवार को बुलाए गए छत्तीसगढ़ बंद को लोगों ने भी अपना समर्थन दिया है। बंद के समर्थन में अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। बलौदा नगर की सभी दुकान पूरी तरह से बंद होने के कारण दिनभर सन्नाटा रहा।

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता नरेंद्र मित्तल संकेत कांसकार ने कहा कि बेमेतरा जिले में हुई हिंसा से प्रदेश का सामाजिक सौह्रार्द बुरी तरह प्रभावित हुआ है, हम सभी इस प्रकार की घटना का पूरी तरह से विरोध हैं। बेमेतरा क्षेत्र के एक गांव में साम्रदायिक विवाद के बाद युवक की हत्या की घटना निंदनीय है। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। इस हमले में जिस युवक की हत्या हुई, उस परिवार के प्रति सहानुभूति है।

साथ ही इस घटना में सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है छत्तीसगढ़ एक शांति प्रिय राज्य हैं। ऐसे सांप्रदायिक दंगों से प्रदेश के शांत वातावरण में खलल पहुंचती है। इसलिए भविष्य में ऐसे घटना की पुनरावृत्ति न हो। इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिये। घटना के विरोध में 10 अप्रैल को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान 3 बजे तक बंद रखकर विरोध प्रकट करने की बात कही, बाद में पूर्ण रूप से नगर बंद के दौरान मेडिकल व अन्य जरूरी समानो को छोडक़र सभी बंद करने का आव्हान किया गया है।

विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल सर्व हिन्दू समाज और भाजपा के विधायक सौरभ सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ नगर में बंद करने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। वहीं युवाओं के द्वारा बाइक रैली निकाल कर दुकानें बंद करने का निवेदन किया वहीं इस घटना के विरोध में तहसीलदार को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। पुलिस अधिकारियों के द्वारा जगह-जगह सुरक्षाबलों के साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग भी लगवाई गई थी, जिससे की किसी भी तरह से कोई उपद्रव ना हो सके, नगर के चौक-चौराहों में सुबह से पुलिस के जवान तैनात रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news