बलौदा बाजार

​यातायात नियमों का उल्लंघन : 128 वाहनों का लाईसेंस निरस्त, 130 पर चालानी कार्रवाई
12-Apr-2023 2:46 PM
​यातायात नियमों का उल्लंघन : 128 वाहनों का लाईसेंस निरस्त, 130 पर चालानी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 12 अप्रैल। बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जिले के कानून व्यवस्था को लेकर राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की है। जिले में कानून व्यवस्था के छवि को लेकर कलेक्टर रजत बंसल ने गहरी नाराजगी जतायी।

उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए अशांति फैलाने वालों लोगों की जमीन स्तर पर लिस्टिंग करने के निर्देश दिए है। उसके लिए उन्होंने राजस्व एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को अलग-अलग डिविजन में बांटकर कार्य करने कहा है। श्री बंसल ने कहा कि कुछ उपद्रवी तत्व जिलें के शांति एवं सौहार्द्र पूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश कर सकतें है। इसके लिए हमें सतर्क रहना चाहिए एवं सामाजिक समरता के कार्य पर जोर देना चाहिए। कुछ दिनों पहले रैलियों में धार दार हथियारों का खुला प्रदर्शन किया गया जो कि काफी चिंता जनक है। इस तरह की रैलियों की अनुमति नहीं दी जायेगी एवं रैलियों में इस तरह अस्त्र शस्त्र के प्रयोग करने वाले व्यक्तियों खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

श्री बंसल ने कहा राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की रीढ़ है। आप सभी आपस में समन्वय के साथ कार्य करें। इसके साथ ही जिले में बड़े उद्योग स्थापित होने के चलते बड़े बड़े वाहनों से सडक़ दुर्घटनाओं में वृध्दि हुई है। जिससे लोगों की जान गई है। हम सब का नैतिक दायित्व है कि इन दुर्घटनाओं में कमी लाना है। सबसे अधिक मालवाहक वाहनों पर सवारी करना काफी चिंता जनक है। इसके लिए लोगों को जागरूक करनें के साथ ही ऐसे उपयोग करनें वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना भी अनिवार्य है। साथ ही पूर्व बैठकों के आधार पर आप सभी त्वरित रूप से जिलें में जितने भी ब्लैक स्पॉट है,उनका चिन्हांकन शीघ्र करें। इस कार्य में लोक निर्माण विभाग एवं आरटीओ भी मदद करेगी। टीम शीघ्र ही इन स्थानों का चिन्हांकन कर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत मुझे प्रस्तुत करें। साथ ही जिलें में अवैध शराब एवं ओवर रेट में शराब बिक्री संबंधित शिकायतें लगातार मिल रही है। इस पर पूरी तरह नियंत्रण होना चाहिए। इसके लिए उन्होनें आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगायी है। राजस्व एवं पुलिस अधिकारी कानून संबंधित समन्वय बैठक प्रति सप्ताह करना सुनिश्चित करें। 128 लोगों के लाइसेंस निरस्त एवं 130 पर की गई चालानी कार्रवाई पुलिस विभाग के द्वारा मालवाहकों गाडिय़ों का उपयोग सवारी वाहनों के रूप में करनें पर 130 गाडिय़ों पर चलानी कार्रवाई की गयी है एवं लाइसेंस निरस्त करनें के लिए प्रकरण आरटीओ को भेजें गये है। इसके साथ पुलिस विभाग द्वारा कुल 230 लोगों का लाइसेन्स निरस्तीकरण के लिए आरटीओ को भेजा गया था जिसमें से 128 लोगों का लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है।

उक्त बैठक में क्षेत्र के एसडीएम,एसडीओपी, टीआई, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं आबकारी विभाग के अधिकारीयों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आपसी समन्वय से कार्य करने निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए है। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे, समस्त एसडीएम, एसडीओपी, टीआई, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news