रायगढ़

निस्तारी पानी, नाली विवाद को लेकर पड़ोसी पर टांगी से हमला, आरोपी गिरफ्तार
20-Apr-2023 4:46 PM
निस्तारी पानी, नाली विवाद को लेकर पड़ोसी पर टांगी से हमला, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अप्रैल।
थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घटगांव में 18 अप्रैल की सुबह गांव के  बाबूलाल लकड़ा  (40) ने नाली विवाद को लेकर अपने पड़ोसी गोपाल टोप्पो (46) पर धारदार टांगी से गर्दन पर वार कर दिया। घटना समय मौजूद लोगों ने आहत गोपाल टोप्पो का सिविल अस्पताल लैलूंगा में भर्ती कराये हैं।

घटना के संबंध में गांव के निरंजन टोप्पो पिता धरमसाय टोप्पो (28) कल थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके चाचा गोपाल टोप्पो के मकान से लगा हुआ बाबूलाल लकड़ा का मकान है। गोपाल टोप्पो के घर आंगन का निस्तारी पानी  बाबूलाल के घर सामने दरवाजा से जाता है जिसे लेकर गोपाल और बाबूलाल में झगड़ा हुआ था और इसे लेकर बाबूलाल अपने पड़ोसी गोपाल टोप्पो से रंजिश रखता था कि 18 अपै्रल को बाबूलाल लकड़ा नाली विवाद को लेकर अपने घर से धारदार टांगी पकडक़र निकला और पीछे से गोपाल टोप्पो को जान से मारने की नियत से धारदार टांगी से गर्दन के पास  प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया, उस समय गांव के कुछ लोगों के साथ दौडक़र बीच बचाव किया।

घटना के संबंध में आरोपी बाबूलाल पर हत्या का प्रयास (धारा 307 आईपीसी) का मामला दर्ज कर लैलूंगा पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये तत्काल उसके गांव में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया एक आरोपी से घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त कर कल न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news