रायगढ़

खेत में मिली थी लाश, 12 दिन बाद पहचान
21-Jun-2024 7:30 PM
खेत में मिली थी लाश, 12 दिन बाद पहचान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जून। 
तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खुरसलेंगा के पास बीते 8 जून को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। जिसकी पहचान तमनार पुलिस ने की है, मृतक 5 जून को घर से मजदूरी के लिए निकला था। जिसके घर वापस नहीं आने के बाद परिजनों ने तलाशी शुरू की थी, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था। मृतक की लाश मिलने वाली जगह से कुछ दूरी पर एक साइकिल भी ग्रामीणों को मिला था, जिसे मृतक के परिजनों ने पहचान लिया, और मृतक की पहचान हो पाई।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मृतक की पहचान नेहरू चौहान (50)  समकेरा के रूप में की है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि नेहरू चौहान वात रोग से पीडि़त था। उसके हाथ पैरों में अक्सर दर्द की शिकायत रहती थी, जिससे वह परेशान रहता था। लंबे समय से बीमारी से ग्रसित होने के कारण वह अपने परिजनों से भी ढंग से बातचीत नहीं करता था और गुमसुम रहा करता था। गांव में उपचार कराए जाने के बाद वह पिछले कुछ दिनों से थोड़ा ठीक था, जिससे मजदूरी के लिए जा रहा था। बीते 5 जून को नेहरू चौहान मजदूरी करने के नाम से घर से निकला था, लेकिन वह वापस घर नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने तलाशी शुरू की।

महुआ झाड़ के पास पड़ा था मृतक का सायकल
पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर मृतक की लाश मिली थी, उससे कुछ दूर पर महुआ झाड़ के नीचे मृतक का साइकिल पड़ा हुआ था। जिसे मृतक के परिजनों ने पहचान लिया, और तमनार थाने पहुंच गए। जहां पुलिस द्वारा मृतक के कपड़े,घटना स्थल से मिली डायरी दिखाए जाने के बाद मृतक की पत्नी ने कपड़े और डायरी उसके पति के होने के पहचान की।

आत्महत्या की आशंका
मृतक की लाश के बगल झाडिय़ां में पुलिस ने पॉइजन के कुछ डिब्बे बरामद किए थे। जिससे आशंका जताई जा रही है कि मृतक ने जहर सेवन कर खुदकुशी की है। परिजनों ने भी बीमारी की वजह से सुसाइड करने की शंका जताई है। फिलहाल मृतक का पीएम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है, पीएम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई है..?

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news