रायगढ़

नाबालिग को भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार
23-Jun-2024 8:03 PM
नाबालिग को भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार

रायगढ़, 23 जून।  गुम नाबालिगों की तलाश के विशेष अभियान में पुसौर पुलिस ने कल थाना क्षेत्र से लापता बालिका को दस्तयाब कर बालिका को भगा ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

बालिका के गुम होने के संबंध में बालिका के पिता द्वारा 4 जनवरी को थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि पिछले साल 27 दिसंबर की रात्रि सभी अपने कमरे में सोये थे, रात्रि बालिका बिना बताए कहीं चली गई। थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। 

बालिका को ग्राम बार थाना सरिया निवासी खगेश्वर सिदार द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाने की जानकारी मिली थी। थाना प्रभारी पुसौर द्वारा निरीक्षक रोहित बंजारे ग्राम बार में सूचना देने मुखबिर लगा रखे थे और बालिका और संदेही युवक को अभिरक्षा में लेने हर सम्भावित स्थानों पर दिया जा रहा था। 

कल बालिका को ग्राम बार में देखे जाने की सूचना पर तत्काल पुसौर पुलिस न दबिश दी। संदेही युवक के पास बालिका मिली, जिसे थाना लाया गया। बालिका का महिला अधिकारी से कथन कराया जिसमें बालिका ने खगेश्वर सिदार द्वारा प्रेम प्रसंग, शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाना और जबरन शारीरिक संबंध स्थापित करना बताई है।

बालिका के कथन मेडिकल पर प्रकरण में धारा 366, 376(2)(छ) आईपीसी 4, 6 पॉक्सो एक्ट विस्तारित कर आरोपी खगेश्वर सिदार निवासी ग्राम बार थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को कल दोपहर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जहां आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को पुसौर पुलिस द्वारा जेल दाखिल किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news