रायगढ़

इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो पोस्ट, आरोपी बंदी
21-Jun-2024 7:27 PM
इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो पोस्ट, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जून।
मंगलवार 18 जून को थाना पुसौर में स्थानीय युवती द्वारा कृष्णा चौहान निवासी ग्राम बरपाली जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विरुद्ध इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड कर बदनाम करने संबंधी आवेदन दिया गया।

पीडि़त युवती ने बताया कि पिछले एक साल से इंस्टाग्राम के जरिए कृष्णा चौहान से जान परिचय हुआ। कृष्णा चौहान पसंद करने की बात कहता था जिसे इन सब में नहीं पडऩा है कहकर समझाई थी। कृष्णा चौहान के जिद्द करने पर एक बार चंद्रपुर उसके साथ घूमने गई थी। जहां दोनों साथ सेल्फी लिये थे। इस बीच में युवती की शादी उसके समाज में तय हुई, उसके मंगेतर को कृष्णा चौहान दोनों के साथ वाली फोटो भेजकर शादी तुड़वा दिया। जिससे बीते 9 जून को युवती अपने भाई के साथ कृष्णा चौहान को समझने उसके घर गये थे। जहां कृष्णा चौहान और उसके मां ने युवती और उसके भाई भला-बुरा कहकर डांट फटकार कर भगा दिए और दूसरे दिन कृष्णा चौहान कई सारे फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर समाज में बदनाम किया। युवती के आवेदन पर थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे द्वारा आरोपी कृष्णा चौहान पर धारा 509 (ख) आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी कृष्णा चौहान (21) से उसका मोबाइल जब्त कर  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news