सरगुजा

यादव समाज का प्राचीन इतिहास रहा है, भगवान कृष्ण ने गीता जैसे महान ग्रंथ दिए-भूपेश
20-Apr-2023 8:00 PM
यादव समाज का प्राचीन इतिहास रहा है, भगवान कृष्ण ने गीता जैसे महान ग्रंथ दिए-भूपेश

  सीएम ने की सरगुजा में दुग्ध संग्रहण प्रसंस्करण इकाई एवं भूमि व सामुदायिक बनाने की घोषणा  
अहीर रेजिमेंट का समर्थन एवं वन अधिकार पट्टा देने कमिश्नर-कलेक्टर को दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 20 अप्रैल।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यादव समाज का बहुत ही प्राचीन इतिहास रहा है, यह सभी भगवान कृष्ण के वंशज है। इसी समाज से भगवान कृष्ण ने हमें गीता जैसे महान ग्रंथ दिए हैं।
 
सर्व यादव समाज द्वारा आयोजित स्वाभिमान सम्मेलन में भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि इस मंच पर आपसी तालमेल व विचार दिखता है यही भाईचारा और प्रेम सौहार्द बना रहना चाहिए। हम एक दूसरे का सहयोग करके ही छत्तीसगढ़ को आगे ले जा पाएंगे।

भूपेश बघेल ने पूर्व की रमन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आपने देखा कि 15 साल में भाजपा ने क्या दिया। रमन सरकार में किसानों व गो-पालकों की क्या स्थिति थी वह किसी से छुपा नहीं है, हमारी सरकार ने किसानों और गो-पालकों की स्थिति सुधारने का काम किया है, हमने सरगुजा से तीन मंत्री दिए हैं, आज हर क्षेत्र में परिवर्तन हो रहा है, जिसे पूरा छत्तीसगढ़ व देश देख रहा है। 2500 रूपए क्विंटल धान खरीदी, गोबर खरीदी से किसानों को काफी राहत मिली है। गो-पालकों का सुधार भी इसी सरकार ने किया है, आज छत्तीसगढ़ में दूध के उत्पादन में वृद्धि हुई है गोपालक आज समृद्ध हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने यादव समाज की मांग पर सरगुजा में दुग्ध संग्रहण प्रसंस्करण इकाई खोलने की घोषणा की और कहा कि इससे यहां के गौ पालकों को दूध की सही कीमत मिल पाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अहीर रेजिमेंट के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए भारत सरकार से रेजीमेंट बनाने की मांग की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 27 प्रतिशत आरक्षण की बात हो रही है, यह मामला राजभवन में अटका हुआ है। हमारे नेता राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खडग़े ने जातिगत जनगणना की बात कही है। रमेश यदु ने कहा कि हमारे समाज के 3 लाख से साढ़े 3 लाख लोग है, उस हिसाब से हमें भागीदारी चाहिए। यदि जातिगत जनगणना हो जाएगी तो किसी को दावा करने की जरूरत नहीं होगी, वह अपने आप आ जाएगी।

उन्होंने जोर देकर कहा कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए, जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। भारत सरकार जातिगत जनगणना को आगे नहीं बढ़ा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जंगल जमीन में यादव समाज वर्षों से निवास कर रहे हैं उनको उनका हक मिलना चाहिए। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी तो हमने मैनपाट सहित अन्य क्षेत्रों में वन अधिकार पट्टा देने के का काम किया। मुख्यमंत्री ने सरगुजा में लगभग 8 हजार यादव समाज के लोगों का पट्टा रुके होने को लेकर कमिश्नर-कलेक्टर  को मंच से ही निर्देशित करते हुए कहा कि उनका निराकरण कर उन्हें शीघ्र पट्टा दिलाएं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में यादव समाज के भवन के लिए रियायत दर पर जमीन आवंटन एवं उस पर 50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। यादव समाज की मांग पर सरगुजा संभाग से एक सीट एवं छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में 5 सीटों पर टिकट दिए जाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इसका समर्थन करते हैं और बाकी स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने कह ही दिया है, उसका भी हम समर्थन करते हैं।

यादव समाज और हमारा रिश्ता मामा का, सरगुजा की एक सीट से मिलना चाहिए टिकट-सिंहदेव
सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि यदुवंशी हमारे परिवार के बहुत करीबी रहे हैं। सरगुजा में पहले बहुत जंगल था, उसे बढ़ाने एवं बसाने के लिए हम लोगों ने यदुवंशी समाज को आमंत्रण दिया था। सरगुजा को बढ़ाने और संभालने में इनका बहुत योगदान है। श्री कृष्ण भगवान के रुकमणी से विवाह करने के कारण हमारा रिश्ता मामा का है।

श्री सिंह देव ने कहा कि यादव समाज का पट्टा मांगना उनका जायज अधिकार है, उन्हें देना चाहिए। वन विभाग एवं राजस्व विभाग हिलते नही है उनको इनका जायज अधिकार दिलाना चाहिए, नाजायज थोड़ा भी नहीं चाहिए। यादव समाज की मांग पर सरगुजा संभाग से एक सीट देने का समर्थन करते हुए मंत्री सिंह देव ने कहा कि संभाग में 5 जनरल सीट है चाहे वह सीट अंबिकापुर का ही क्यों न हो या और अन्य सीट, समाज के लोगों को इनमें टिकट देना चाहिए।

यादव व आदिवासियों का चोली दामन का है रिश्ता
सम्मेलन में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि यादव समाज का नाम लेने से एक प्रतिबिंब सामने आ जाता है लाठी पकड़े, यादव समाज का इतिहास संघर्ष से भरा है। जंगल व पहाड़ों में रहने के कारण यादव व आदिवासियों का चोली दामन का साथ है, इतिहास लिखने का ताकत केवल यादवों में है। द्वापर युग में सृष्टि को डूबाने जब इंद्रदेव ने ठान लिया था, तब भगवान कृष्ण ने उंगली में गोवर्धन पर्वत उठाकर रक्षा किए थे,उस समय भी यादव समाज के लोग लाठी डंडा से पहाड़ को सहारा दे रहे थे। उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे बड़े राज्य में सीएम पद पर यादव समाज के लोग सुशोभित हुए हैं। मंत्री अमरजीत ने यादव समाज का पारंपरिक गीत भी सुनाया, जिसके बाद लोगों ने जमकर ताली बजाकर उनका अभिनंदन किया।

यादव समाज का इतिहास वैभवशाली व गौरवशाली है-अरुण साव
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में यादव समाज का वैभवशाली एवं गौरवशाली इतिहास रहा है,पौराणिक काल में भी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हिंदू और सनातन धर्म के रक्षा में भी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसके अलावा स्वतंत्रता आंदोलन में भी इस समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

अरुण साव ने कहा कि हमने यादव समाज से पहला मंत्री हेमचंद यादव एवं सांसद मधुसूदन यादव को बनाया है हम आगे भी यादव समाज को प्राथमिकता में रखेंगे। श्री साव ने कहा कि डेरी पशुधन में प्राथमिकता मिले हमारा पूरा प्रयास रहेगा।जंगल में जो यादव रह रहे हैं सबको वन अधिकार पट्टा मिलना चाहिए।

अहीर रेजिमेंट के लिए दिल्ली में लाखों की जुटेगी भीड़- जगदीश यादव
अखिल भारतीय यादव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली सरकार में ओबीसी आयोग के अध्यक्ष जगदीश यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अहीर रेजिमेंट के लिए आगामी समय में दिल्ली में प्रदर्शन किया जाएगा, इसमें देश के कई प्रदेशों से लाखों की भीड़ जुटेगी। उन्होंने आह्वान किया कि जब तक केंद्र सरकार अहीर रेजिमेंट की मांग पूरी न कर दे, वहां से कोई नहीं हिलेगा। श्री यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने तीन टिकट दिया पर किसी को मंत्री नहीं बनाया मंत्री बनाते तो समाज और पार्टी को और मजबूती मिलती। सभा को सर्व यादव समाज के  प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने भी संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमसाय टेकाम,विधायक द्वारिका यादव, देवेंद्र यादव, प्रेम कुमार यादव, चिंतामणि महाराज, सोमनाथ यादव, परमेश्वरी यादव, सर्व यादव समाज सरगुजा के संभागीय अध्यक्ष देव नारायण यादव,जिला अध्यक्ष अटल यादव, झारखंड से आए बजरंगी यादव, विष्णु यादव, सोमनाथ यादव सहित कांग्रेसी नेता अजय अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, दीपक मिश्रा सहित हजारों की संख्या में यादव समाज के लोग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news