कोण्डागांव

6 माह से पानी टंकी अधूरा, एक किमी दूर कुएं से पानी लाने की मजबूरी
20-Apr-2023 9:47 PM
6 माह से पानी टंकी अधूरा, एक किमी दूर कुएं से पानी लाने की मजबूरी

ग्रामीणों ने दी चक्काजाम की चेतावनी 

विश्रामपुरी, 20 अप्रैल। कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल के आश्रित ग्राम तराई बेड़ा डीहीपारा में जल जीवन मिशन के तहत टंकी बन रहा था, लेकिन 6 महीने से काम बंद पड़ा है। टंकी अपूर्ण है। आरोप है कि ठेकेदार और संबंधित विभाग के अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने चक्काजाम की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार मनमानी रूप से काम कर रहे है। नल बनाना भी अधूरा है। भीषण गर्मी के कारण ग्रामीणों को पानी की समस्या हो रही है। पेयजल की लिए कुआं से पानी लाना पड़ रहा है, एक  किलोमीटर दूर से पानी लेना पड़ रहा है। सभी नल सूख चुके हैं और किसान भी लो वोल्टेज से भी परेशान हो रहे हैं। नल जल योजना के तहत जल जीवन मिशन का काम चल रहा था, वह भी बंद पड़ा है, जिसके लिए ग्रामीण परेशान हैं।

सरपंच  सनबत्ती नेताम, उपसरपंच बाल सिंह मंडावी, ग्राम पटेल लक्ष्मीनाथ मंडावी, ग्राम सभा अध्यक्ष बलराम मंडावी, पंच पंकु राम मरकाम हेमलाल मंडावी विजय पांडे शुभ सिंह नेताम बलीराम मंडावी रामप्रसाद नाथ हीरामन नेताम परशुराम सोनसाय नेता नरसिंह वटी पडरू राम मंडावी जयराम मंडावी सोहनलाल नाथ समस्त ग्रामवासी का कहना है कि भीषण गर्मी में पानी की बहुत समस्या है। इस गांव में तो नल जल योजना तो शुरू हुआ पर पानी टंकी का कार्य अधुरा छोड़ दिया गया है। नल भी सुखा हुआ है। अगर ऐसा ही अधुरा रहा तो आने वाले दिनों में चक्काजाम किया जाएगा और और ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news