बालोद

जिले का पहला अग्निवीर पहुंचा अपने गांव, पिता को पहनाई कैप, दिखाया कदमताल
23-Apr-2023 3:34 PM
जिले का पहला अग्निवीर पहुंचा अपने गांव, पिता को पहनाई कैप, दिखाया कदमताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 23 अप्रैल।
देश में जब से अग्निवीर की शुरुआत हुई है तब से युवाओं की रुचि इसमें देखने को मिली है। बालोद जिले के ग्राम सिकोसा निवासी राहुल यादव ने बालोद जिले के पहले अग्निवीर का खिताब हासिल करते हुए पूरे बालोद जिले का नाम रोशन किया है, उसने नेवी में अपना स्थान सुनिश्चित किया है, और उसने बताया कि यह उसके लिए काफी गौरवपूर्ण क्षण तो है साथ ही वह मां बाप को भी इसके लिए भागीदार मानता है। निरंतर प्रेरणा के परिणाम स्वरूप ही वे आज इस काबिल बन पाया है। जब वह विशाखापट्टनम से रैली में उत्तीर्ण होकर वापस पहुंचा तो कुछ अनोखे अंदाज में उसका स्वागत हुआ।

प्रथम बैच में हुआ सलेक्शन
जिले के ग्राम सिकोसा निवासी राहुल यादव ने जिले का बढ़ाया मान विशाखापट्नम भर्ती रैली (नेवी) में उत्तीर्ण होकर, अपना प्रशिक्षण पुरा कर गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। भारतीय नौसेना में अग्निवीर योजना के तहत प्रथम बैच में ही राहुल का चयन हुआ है। प्रशिक्षण पुर्ण करने के बाद वह देश की सुरक्षा के लिए तैयार हो जाएगा राहुल की मेहनत एवं सब का आशीर्वाद एवं देश के लिए कुछ करने का हौसला उसे आज इस अंजाम तक पहुंचाया है।

तीन पहर करता था मेहनत
खास बात यह है कि राहुल ने अग्निवीर बनने के लिए अंतिम बचे हुऐ 15 दिनों में अपने कोच के मार्गदर्शन में दिन के तीन पहर मेहनत करता था तथा गांव के ही खेल प्रशिक्षक भूपेन्द्र निषाद ने प्रशिक्षण दिया। इसके लिए वह स्कूल के दिनों से ही हर दिन दौड़ और योग के जरिए खुद को तैयार कर रहा था और मेघावी छात्र रहा। उनके इस सफलता पर पूरे परिवार एवं ग्रामीणजनों ने उन्हें बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

नेवी प्रोटोकॉल दिखाकर माता-पिता का सर किया गौरवान्वित
राहुल यादव जब प्रशिक्षण पाकर वापस अपने घर पहुंचा तो उसने घर पहुंचने के साथ-साथ में भी प्रोटोकॉल का प्रदर्शन अपने परिवार वालों के सामने किया। हल्के-हल्के कदमों के साथ अपने परिजनों के पास पहुंचे और उनका नमन किया। माता-पिता ने भी कहा कि सरकार का धन्यवाद है कि अग्निवीर के माध्यम से हमारे नौजवान बच्चों को एक सुनहरा भविष्य देने जा रहे हैं, वहीं राहुल ने कहा कि देश के लिए रक्षा करने के लिए अग्निवीर से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। हम सब युवाओं को इसके लिए और तैयारी करनी चाहिए।

जिले में 3 अग्निविर चयनित
बालोद जिले की बात करें तो पूरे जिले में तीन अग्नि वीरों का चयन हुआ है, जिसमें सबसे पहले राहुल यादव ने प्रथम स्थान बनाया है, वहीं दो अन्य युवा अभी प्रशिक्षण अवधि में है, राहुल ने सबसे पहले अग्निवीर का प्रशिक्षण करके एक गौरव स्थापित किया है ग्राम के सरपंच उप सरपंच वरिष्ठ नागरिकों ने उनकी सफलता को लेकर काफी खुशी जाहिर की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news