बालोद

राज्य सरकार की योजनाएं आम नागरिकों के हित में-लोकेश्वरी
24-Apr-2023 3:29 PM
राज्य सरकार की योजनाएं आम नागरिकों के हित में-लोकेश्वरी

बालोद, 24 अप्रैल। कृषिहीन भूमि मजदूर योजना नगर पंचायत क्षेत्र में लागू करने के लिए नगर पंचायत डौंडीलोहारा अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साह,   ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला बाल विकास मंत्री अनिला  जताया।

लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया एवं महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा के आम नागरिकों के प्रति दूरगामी सोच जनहित लोकहित स्वास्थ्य हित और नगर विकास हित को दर्शाता है। इसी के परिणाम स्वरूप डौंडीलोहारा नगरी क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री गौठान योजना, मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री पौनी पसारी योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, धनवंतरी जेनेटिक मेडिकल स्टोर्स, बेरोजगारी भत्ता योजना, वृद्धा पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, निराश्रित पेंशन योजना, विधवा परित्यक्ता पेंशन योजना, भागीरथी नल जल योजना, और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित रेडी टू ईट योजना और पीडीएस खाद्य प्रणाली के माध्यम से समस्त नागरिकों को चावल वितरण के लिए लाई गई योजना व अन्य योजनाएं आम नागरिकों के मूलभूत सुविधा से जुड़ी सभी योजनाएं नगर क्षेत्र में सुचारू रूप से संचालित है इसका लाभ आम नागरिकों को मिल रहा है।  नगरीय निकाय डॉ. शिव कुमार डेहरिया और कैबिनेट मंत्री अनिला भेडिय़ा से अनुशंसित मुख्यमंत्री घोषणा अनुसार अधोसंरचना मद से तीन करोड़ स्वीकृति के लिए नगर पंचायत डौंडीलोहारा की ओर से आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जाहिर किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news