बालोद

समता महिला मंडल ने राहगीरों को बांटे गन्ना रस
24-Apr-2023 7:47 PM
समता महिला मंडल ने राहगीरों को बांटे गन्ना रस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 24 अप्रैल। अक्षय तृतीया पर समता महिला मंडल बालोद द्वारा जय स्तंभ चौक में  राहगीरों को गन्ना रस का वितरण किया गया।

आखातीज को अक्षय तृतीया के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन सकल जैन समाज के लिए एक विशेष महत्व रखता है सभी अपने-अपने धर्म परंपरा अनुसार इस त्योहार को मनाते हैं। जैन समाज इसे सुपात्र दान के रुप में भी मनाता है। आज के दिन दान का विशेष महत्व जैन परंपरा में बताई गई है।

प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ प्रभु 400 दिनों की कठोर उपवास तपस्या के बाद प्रथम पारणा सुपात्र दान के रूप में प्राप्त हुआ,  इसके साथ ही आज का दिन दान, धर्म, तप, शील भक्ति के साथ आखा तीज का त्योहार मनाया जाता है।

पेय पदार्थ वितरण में साधुमार्गी जैन संघ व समता महिला मंडल की सदस्य उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रुप से राजेश टाटिया ,सोहन नाहटा,  पुखराज जैन, ममता नाहटा,  सरला चोपड़ा, पूजा राखेचा, वर्षा चौरडिया ,सोनम चोपड़ा ,नीलम ललवानी, संजू नाहर आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news