कोण्डागांव

बस्तर फाइटर बुनियादी प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन, सम्मानित
24-Apr-2023 9:19 PM
बस्तर फाइटर बुनियादी प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन, सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 24 अप्रैल।
कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव के सक्रिय सहभागिता से निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर बस्तर फाइटर भर्ती में चयनित होने वाले प्रशिक्षणार्थियों को बस्तर फाइटर बुनियादी प्रशिक्षण में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर ट्रॉफी देकर सम्मानित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

श्री सोनी ने इस मौके पर भारतीय सेना में सेवारत सैनिक घीना नेताम द्वारा अवकाश के दौरान स्थानीय युवाओं को नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण देने के लिए प्रशंसा व्यक्त करते हुए उनकी सेवा भाव को सराहनीय निरूपित किया। 

ज्ञात हो कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव के द्वारा बस्तर फाइटर की भर्ती के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जिसमें से 75 पुरुष और महिला अभ्यर्थियों का बस्तर फाइटर में चयन हुआ था। जिसके अन्तर्गत पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना, रायपुर में महिला आरक्षक 3032 वितावरी पांडे ग्राम लिहागाँव तहसील बड़ेराजपुर को पुलिस विज्ञान में प्रथम स्थान और सत्र का सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी के तहत द्वितीय स्थान तथा महिला आरक्षक 3078 भवानी वैद्य ग्राम कमेला तहसील कोण्डागांव को परेड टूआईसी के लिए द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 

इसी क्रम में सेनानी 15 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल धनोरा बीजापुर में पुरुष आरक्षक 3061 हेमंत कुमार सेठिया को सत्र में सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उक्त विशेष उपलब्धि सहित बस्तर फाइटर में सफलता प्राप्ति हेतु नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए इन तीनों आरक्षकों ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव का आभार व्यक्त करते हुए हर्ष जताया। 

इस मौके पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव के संरक्षक सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज कुमार यादव, सचिव उमेश साहू और संगठन सचिव चेतन वर्मा उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news