बीजापुर

स्ट्रीट लाइट लगने से वार्डवासियों को मिली अंधेरे से निजात
25-Apr-2023 3:34 PM
स्ट्रीट लाइट लगने से वार्डवासियों को मिली अंधेरे से निजात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर,  25 अप्रैल। भैरमगढ़ नगर पंचायत के छह वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगने से अब वहां के वार्डवासियों को अंधेरे से निजात मिल गई है। सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्ट्रीट लाइटों का स्वीच ऑन कर इसका विधिवत शुभारंभ किया।

 अध्यक्ष सुखमती माँझी ने भैरमगढ़ नगर को बड़ी सौग़ात देते हुए नगर के 6 वार्डों पेरमा पारा, पेटफोडी पारा, देवांगन पारा, लोहारपारा, गढ़पारा व नागपारा में 77 लाख रुपये की लागत से लगे स्ट्रीट लाइटों की विधिवत पूजा-अर्चना कर स्ट्रीट लाइटों के स्विच ऑन कर इसका शुभारम्भ किया है। अब इन वार्डों में स्ट्रीट लाइटों की रौशनी से वार्ड जगमगा रहे हंै। इसके साथ ही वार्डवासियों को अब अंधेरे से भी निज़ात मिल गई है। वार्डवासियों की लम्बे समय से माँग थी कि वार्डों में स्ट्रीट लाइटें लगे, जो सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सुखमती माँझी के द्वारा शुभारंभ के साथ ही पूरा हो गया है।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुखमती माँझी ने कहा कि वार्ड वासियों की लम्बे समय से माँग थी कि वार्डों में स्ट्रीट लाइटें लगे, जिसे आज पूरा कर दिया गया है। स्ट्रीट लाइटों को लगाने में बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी का सहयोग विशेष रूप से मिला है। सुखमती माँझी ने आगे कहा कि आने वाले समय में नगर के अन्य वार्डों में भी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जाएगा।इस अवसर पर जि़ला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुखदेव नाग, ब्लॉक कांग्रेस भैरमगढ़ के अध्यक्ष लच्छु मौर्य, प्रकाश जेम्स, पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता, कांग्रेस आईटी सेल के मोहित चौहान,  मगन नाग, निरमनी बघेल आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news