कोण्डागांव

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 29 को, तैयारी बैठक
25-Apr-2023 9:34 PM
नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 29 को, तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 25 अप्रैल।
कलेक्टोरेट के सभागार में सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 के संचालन संबंधी दिशा-निर्देशन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल सहित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने परीक्षा आयोजन संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए उक्त चयन परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने कहा। बैठक में जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित सभी 16 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष और केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
 
इस कार्यक्रम का संचालन चयन परीक्षा प्रभारी समीर देवांगन द्वारा किया गया, जिसमें परीक्षा के पूर्व की जाने वाली तैयारी, परीक्षा संचालन और परीक्षा उपरांत गोपनीय सामग्री के पैकिंग और जमा करने संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर अवगत कराया गया कि इस वर्ष 5757 परीक्षार्थियों द्वारा जवाहर नवोदय चयन परीक्षा के लिए आवेदन प्रतिपूरित किया गया है। 

बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल तथा प्राचार्य नवोदय विद्यालय कोण्डागांव संजय कुमार सिंह के द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़ेराजपुर और कोण्डागांव को जिले में सर्वाधिक अभ्यर्थियों से नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा फॉर्म प्रतिपूरित कराये जाने के लिए स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया गया।
 
इस दौरान जानकारी दी गई कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 का आयोजन आगामी 29 अप्रैल को किया जाएगा। उक्त चयन परीक्षा हेतु सभी आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news