कोण्डागांव

नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर में लगाई थी आग, बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई में हो रही दिक्कत
25-Apr-2023 9:44 PM
नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर में लगाई थी आग, बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई में हो रही दिक्कत

नक्सल क्षेत्र चेरंग के ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 अप्रैल।
कल कोंडागांव जिले के दूरस्थ थाना क्षेत्र बयानार के नक्सल प्रभावित गांव चेरंग के ग्रामीणों ने थाना बयानार आकर नक्सलियों द्वारा जलाए गए मोबाइल टावर को सुधार करवाने के लिए ज्ञापन दिया है।
 
ग्रामीणों ने आवेदन में जिक्र किया है कि 29 मार्च को करीब 10-12 की संख्या में नक्सलियों ने रात के समय चेरंग गांव आकर जिओ कंपनी के मोबाइल टावर को आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिए थे। जिससे चेरंग एवं आसपास के बड़े क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहा है। मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करने से आसपास के गांव में नेट कनेक्टिविटी बंद है एवं कॉल भी नहीं हो पा रहा है।

नक्सलियों द्वारा जनरेटर में आग लगाने की वजह से आसपास के क्षेत्र का बिजली भी हमेशा गुल रहता है जिससे ग्रामीण बच्चों को पढ़ाई करने में दिक्कत आ रही है एवं नेट कनेक्टिविट बंद होने की वजह से गांव के बच्चे जो शहरों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं उनके माता-पिता उनसे संपर्क भी नहीं कर पा रहे हैं। नक्सलियों द्वारा इस तरह से मोबाइल टावर में आग लगाने से बड़ी संख्या में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों द्वारा आवेदन लेकर थाना आने पर पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल द्वारा संज्ञान में लिया गया है एवं अतिशीघ्र मोबाइल टावर सुधार करवाने आश्वासन दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news