बालोद

आईपीएल मैच पर सट्टा, सटोरिया गिरफ्तार, आरोपी से जुड़े हंै कई राज्यों से तार
26-Apr-2023 4:15 PM
आईपीएल मैच पर सट्टा, सटोरिया गिरफ्तार,  आरोपी से जुड़े हंै कई राज्यों से तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 26 अप्रैल। आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वाले पर  सायबर सेल टीम बालोद व थाना राजहरा की संयुक्त कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच के लिए कमीशन पर बैंक खाता लेने वाला मेन खाईवाल सन्नी मोटवानी को गिरफ्तार किया, वहीं आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टा पर लाखों के लेनदेन वाले खातों को जब्त किया गया। आईपीएल क्रिकेट मैच के आरोपी से जुड़े है कई राज्यों से तार।

छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6,7,8 के तहत कार्रवाई कर पहले भी 04 आरोपियों को भेजा गया था जेल। आरोपी के कब्जे से 2  मोबाईल फोन, 1 टीवी, 1 डी2एच सेट टॉप बाक्स, 2 एटीएम कार्ड, 1 हिसाब किताब वाला रजिस्टर व नगदी 18100 रुपये बरामद। अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध बालोद पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मागदर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण उके के पर्यवेक्षण में तथा राजहरा प्रभारी सुश्री वीणा यादव व निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिले के अवैध जुआ सटटा शराब पर कार्रवाई हेतु टीम तैयार किया गया। जिस पर थाना राजहरा व सायबर सेल टीम द्वारा राजहरा रेलवे स्टेशन के पास शितला मंदीर के पीछे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने की सूचना पर दबिश देकर उर्फ में बालोद पुलिस द्वारा ललित जैन उर्फ लड्डू समेत अन्य 3 लोगों प्रदीप जाना, डोमन सुधाकर, मोहन नेताम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

जिस पर थाना राजहरा में धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6,7,8 के तहत कार्रवाई किया गया है। उक्त प्रकरण के मुख्य खाईवाल आकाश उर्फ सन्नी मोटवानी दल्लीराजहरा जिला बालोद जो परदे के पीछे अन्य राज्य व छत्तीसगढ़ के अन्य जिलो में छिपकर रहकर आईपीएल क्रिकेट मैच व अन्य क्रिकेट मैचों में एप के माध्यम से आई.डी पासवर्ड देकर आनलाईन सट्टा पर रूपयों का दांव लगाकर हारजीत कर जुआ खिलाता था, जिसे विशेष सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया, जिसके मोबाईल फोन से आनलाईन क्रिकेट सट्टा एप यूजर आईडी, पासवर्ड, यूपीआई ट्रासेक्शन, अन्य राज्यों के ग्राहक बैंक खाता में लाखों का लेनदेन की जानकारी प्राप्त हुई है। जिस पर मंगलवार को थाना दल्लीराजहरा में आरोपी आकाश उर्फ सन्नी मोटवानी पिता को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त प्रकरण में आरोपी के बैंक खाता व मोबाईल डाटा के माध्यम से अन्य जिला / राज्यों के आईपीएल सटटा खाईवाल के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है आगे कार्रवाई जारी रहेगी।

आरोपी के कब्जे से 2  मोबाईल फोन, 1 टीवी, 1 डी2एच सेट टॉप बाक्स, 2 एटीएम कार्ड, 1 हिसाब किताब वाला रजिस्टर, नगदी रकम 18100 रुपये जब्त किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news