बीजापुर

भोपालपट्नम के प्रांगण में पढ़ाई तिहार का आयोजन
26-Apr-2023 10:05 PM
भोपालपट्नम के प्रांगण में पढ़ाई तिहार का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपट्नम, 25 अप्रैल।
मंगलवार को अंगना मा शिक्षा 3.0 पढ़ाई तिहार का आयोजन चार संकुलों द्वारा किया गया। भोपालपटनम ए, बी एवं गुल्लापेटा, रूद्रारम के 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को माताओं के द्वारा अपने अपने घर में अवकाश के दौरान घरेलू संसाधनों के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई कराए जाने के उद्देश्य से माताओं को बुलाकर प्राथमिक शाला भोपालपटनम के प्रांगण में पढ़ाई तिहार का आयोजन किया गया।

जिसमें माताओं के अंदर आत्मविश्वास पैदा करने एवं अपने बच्चों को घर पर ही शाला पूर्व तैयारी करने में माताएं सक्षम हो और सपोर्ट कार्ड की अहमियत बताते हुए उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम से बच्चों को घर में पढऩे का अवसर प्राप्त होगा। जैसा कि सभी जानते हैं, कि अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इस कार्यक्रम को स्कॉच एवार्ड भी प्राप्त हुआ है। जिसमें चारों संकुल की माताएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इन्हीं माताओं से प्रत्येक संकुल से एक-एक स्मार्ट माता कुल चार माताओं का चयन किया गया एवं उन्हें पारितोषिक वितरण किया गया। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकी कोरम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम में सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कोर्राम मंडल संयोजक संदीप राज पामभोई, संकुल प्राचार्य एन. राजेश, चारों संकुल के सी एस सी यालम शंकर, हरीश उप्पल, सी. मधुकर राव, एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news