कोण्डागांव

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी
26-Apr-2023 10:15 PM
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 26 अप्रैल।
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को कोंडागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया। मसोरा में रहने वाली युवती को इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी लगाने के नाम पर युवती से आरोपी ने 3.21 लाख  ठगे। आरोपी ने पूर्व में भी रायगढ़ जिले में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था।

19 अप्रैल को प्रार्थिया आकर लिखित आवेदन पेश कर अपराध दर्ज करायी कि उसकी मुलाकात फेसबुक सोशल मीडिया के माध्यम से दिनंाक सितम्बर 2022 में चंद्रकांत चौहान निवासी जमनीपाली एनटीपीसी कॉलोनी कोरबा से हुई, जिसने उससे इंकम टैक्स डिपार्टमेंट में टैक्स अस्सिटेंट की नौकरी लगाने के नाम पर कुल 3.21 लाख ठगी करके सितंबर 2022 से दिसंबर 2022 में अपने बैंक खाते में लिया है और फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया है।
 
मामले से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक कोंडागांव  दिव्यांग पटेल के आदेशानुसार, अति. पुलिस अधी. शोभराज अग्रवाल के निर्देशन एवं अनु. पुलिस अधिकारी कोंडागांव निमितेष सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में विवेचना प्रारंभ कर आरोपी चंद्रकांत चौहान का पता तलाश किया गया, आरोपी का लोकेशन रायगढ़ जिले में होने से थाना प्रभारी के द्वारा उपनिरी. कैलाश केशरवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी के पता तलाश हेतु रायगढ़ रवाना किया गया।
 
रायगढ़ पुलिस के साथ रेड कार्रवाई की गयी, आरोपी द्वारा पुलिस को झांसा देने के लिये अपने फ्लैट के दरवाजे पर ताला लगाकर अंदर निवास किया जा रहा था, जिसे खुलवाकर आरोपी चंद्रकांत चौहान को हिरासत में लेकर थाना कोंडागांव लाया गया। आरोपी द्वारा पूछताछ करने पर अपना अपराध कबूल कर ठगी की राशि को खर्च करना बताया गया। आरोपी के विरूद्व धारा 420 भादवि सबूत पाये जाने से मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news