कोण्डागांव

शादी में 10 को फूड पॉइजनिंग, गांव में शिविर, गंभीर मरीज भर्ती
27-Apr-2023 9:10 PM
शादी में 10 को फूड पॉइजनिंग, गांव में शिविर, गंभीर मरीज भर्ती

एसडीएम-बीएमओ पहुँचे धनोरा अस्पताल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 27 अप्रैल।
केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पलारी में चल रहे शादी समारोह में भोजन करने के बाद लगभग 10 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए थे। जिससे अधिकांश लोगों को उल्टी-दस्त हो रहा था।

मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम शंकरलाल सिन्हा व धनोरा तहसीलदार दयाराम साहू ने मौके पर पहुंच कर केशकाल बीएमओ डॉ. अमृतलाल रोलहेडकर को सूचना दी। तत्पश्चात बीएमओ ने मौके पहुंच कर शिविर लगाया। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बारी-बारी से सभी बीमार लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां भी दी। साथ ही रात के वक्त किसी की तबियत बिगडऩे पर उन्हें जल्द स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रात में भी गांव में मौजूद रहेंगे। 

इस सम्बंध में बीएमओ डॉ. अमृतलाल रोलहेडकर ने बताया कि ग्राम पलारी में फ़ूड पॉइजनिंग के कारण लगभग 10 लोगों को उल्टी दस्त आदि होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। प्रारम्भिक जांच में सभी को आवश्यक दवाइयां दी गईं। साथ ही जिनकी स्थिति गंभीर थी, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा में भर्ती करवाया गया है।  फिलहाल सभी मरीज डॉक्टरों की निगरानी में हैं। स्वास्थ्य बेहतर होने के पश्चात उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

बीएमओ ने बताया कि शादी कार्यक्रम में भोजन करने के कारण इन्हें फ़ूड पॉइजनिंग हुई है। ऐसे में रात के वक्त और भी लोगों के बीमार होने की संभावना बन सकती है। इसलिए हमने स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव में तैनात रखी है ताकि किसी भी व्यक्ति की तबियत बिगडऩे पर उसे तत्काल आवश्यक उपचार दिया जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news