बालोद

प्राथमिक शाला भैसबोड़ में संकुल स्तरीय पढ़ई तिहार
30-Apr-2023 2:55 PM
प्राथमिक शाला भैसबोड़ में संकुल स्तरीय पढ़ई तिहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

  दल्लीराजहरा, 30 अप्रैल। अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड नोडल मोना रावत के नेतृत्व में शासकीय प्राथमिक शाला भैसबोड़ संकुल स्तरीय पढ़ई तिहार मनाया गया ।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राध्यापक यशोदा ठाकुर,  अध्यक्षता संकुल प्राचार्य रायपुरिया एवं विशेष अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच टिकेन्द्री ठाकुर व विकासखंड समन्वयक सचिदानंद शर्मा उपस्थित थे।

कार्यक्रम में स्मार्ट माता का एक्टिविटी समूह को निर्देशित के साथ - साथ समूह में गतिविधि कराया गया तथा आगामी ग्रीष्म अवकाश में समर कैंप एवं अच्छे आदतों की थीम पर फोकस डाला गया। साथ ही माताओं को सपोर्ट कार्ड वितरित कर 5 - 6 साल के बच्चों को 9 काउंटर के माध्यम से शारीरिक, बौद्धिक एवं मानसिक गतिविधियां कराई गई।

भैसबोड़ से भारती, बनगांव से सुरेखा चंदेल, दानीटोला से खेमिन, सुवरबोड से नागेश्वरी को स्मार्ट माता के रूप में चयनित किया गया तथा माताओं ने अपना अनुभव भी शेयर किए। बनगांव के माताओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

इस कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के प्रमुख संतराम बंजारे, विष्णु साहू, कमलेश्वरी ठाकुर, संत महंत संकुल समन्वयक पीलूराम पाटिल, अंगना में शिक्षा प्रभारी कामिनी कुंजाम, निशा साहू, ललिता कवंर, भोज आलेन्द एवं संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

 कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव के पटेल घनाराम ठाकुर, केवल सिंह नेताम, दुवारू राम भेडिय़ा, जग्गू देवांगन, ताहिर अली,  भूषण देवांगन ने योगदान दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news