रायपुर

साइबर अपराध से निपटने हर जिले में हेल्फ डेस्क स्थापित करेगी पुलिस
30-Apr-2023 4:39 PM
साइबर अपराध से निपटने हर जिले में हेल्फ डेस्क स्थापित करेगी पुलिस

थानों के लिए जगह चिन्हित कर भेजे प्रस्ताव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अप्रैल।   अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं), प्रदीप गुप्ता  की अध्यक्षता में सेंट्रलाईज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (डायल 112) सी4, सिविल लाईन रायपुर में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए जिलों  के साइबर नोडल अधिकारियों की बैठक ली।

 श्री गुप्ता ने उभरते हुए नवीनतम साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा संबंधी चुनौतियां के विषय में जानकारी दी तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा इससे निपटने  के तरीकों से अवगत कराया। श्री गुप्ता ने बताया कि रेंज स्तर पर स्वीकृत साइबर पुलिस थानों में  पद के सृजन का कार्य प्रक्रियाधीन है जो जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। इस संबंध में संबंधित जिला साइबर नोडल अधिकारी को साइबर थाना के निर्माण स्थल चयन करने कहा । उन्होंने बताया कि जल्द ही पुलिस मुख्यालय द्वारा वृहद स्तर पर साइबर जन जागरूकता हेतु राज्य स्तरीय रोडशो आयोजित किया जाएगा। उन्होंने समस्त अधिकारियों को अपने-अपने जिले में लंबित साइबर संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया। बैठक में एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से दर्ज शिकायतों, सिटीजन फाईनेंशियल साइबर फ्रॉड 1930 के माध्यम से होल्ड राशि की वापसी की उचित कार्यावाही, महिला एवं बच्चों संबंधी साइबर अपराध एवं साइबर टिपलाईन प्रकरणों के निराकरण के निर्देशित किया गया । साइबर अपराध शिकायतों में शिकायतकर्ताओं को त्वरित राहत  के लिए जिला स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित करने एवं सतत रूप से साइबर जागरूकता अभियान चलाने  निर्देर्शित किया गया।

बैठक  में  हिमानी खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक (तकनीकी सेवायें),  संगीता माहिलकर, पुलिस अधीक्षक (डायल 112) एवं कवि गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तकनीकी सेवाएं, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के साथ समस्त जिलों के साइबर  नोडल अधिकारी उपस्थित हुये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news