बीजापुर

नैमेड़ में विधायक विक्रम ने किया 30 बिस्तर सीएचसी का शुभारंभ
01-May-2023 5:34 PM
नैमेड़ में विधायक विक्रम ने किया  30 बिस्तर सीएचसी का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 1 मई।
जिले के नैमेड़ में सोमवार को 30 बिस्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने किया। बीजापुर जिला मुख्यालय से 15 किलो पहले राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 63 में स्थित नैमेड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से नैमेड़ व इससे लगे दर्जनों गांव वालों को स्वास्थ्य सुविधा सुलभ होगा।  लंबे समय से नैमेड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी।

उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी ने अस्पताल का शुभारंभ किया और कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणो द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग को देखते हुए सोमवार को 30 बिस्तर अस्पताल का शुभारंभ किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से क्षेत्रवासियों के लिए देर रात स्वस्थ संबंधी इमरजेंसी की स्थिति होने पर जिला अस्पताल बीजापुर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। वर्तमान में यह अस्पताल पुराने एकलव्य भवन में संचालित किया जाएगा और जल्दी अस्पताल के लिए नए भवन के निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा।

नैमेड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से क्षेत्र के ग्रामीण में भी खुशी है। ग्रामीणों के अनुसार अब स्वास्थ्य सम्बंधित दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सीएससी के खुलने से होने वाली परेशानियों से अब उन्हें निजात मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news