बीजापुर

जिला अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर मरीज की बचाई जान
01-May-2023 9:22 PM
जिला अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर  मरीज की बचाई जान

बीजापुर में पहली बार ऐसी सर्जरी की गई है  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 1 मई।
जिले के गांव की रहने वाली युवती बीते दिनों पेट में दर्द की तकलीफ के साथ जिला अस्पताल के मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य संस्था( एमसीएच) उत्सव में आई  हुई थी। उसके  पेट में दो लीटर रक्त के संग्रह के साथ अस्थानिक गर्भावस्था का निदान किया गया। समय पर निदान और उपचार के बाद ऑटोट्रांसफ्यूजन के साथ तत्काल सर्जरी एक्सप्लोरट्री लैप्रोटोमी, सलपिंगएक्टोमी, ड्रेनेज, हेमोपेरिटोनेम व ऑटोट्रांस्फ्य़ूसन  द्वारा इस युवती की जान बचाई गई। इस तकनीक के इस्तेमाल के कारण खून की कमी के बावजूद इस तरह की कठिन सर्जरी का प्रबंधन किया गया।

मरीज का ऑपरेशन सिविल सर्जन वाई एस ध्रुव की देखरेख उत्सव के स्त्री रोग विशेषज्ञों की टीम डॉ. सचिन, डॉ. गणेश, डॉ. सुषमा, साथ ही एनेस्थेटिस्ट डॉ. अमरेंद्र और डॉ. सुधाकर, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. स्वप्निल, पैथोलॉजिस्ट डॉ. समीरानंदन द्वारा किया गया। ऐसे गंभीर रोगियों में एनेस्थीसिया देना मुश्किल होता है। लेकिन एनेस्थेटिस्ट द्वारा इसे प्रभावी ढंग से संभाला गया।

लेबर वार्ड और गायनेक ऑपरेशन थियेटर में नर्सिंग स्टाफ द्वारा रोगी की अच्छी देखभाल की गई। इस तरह के कठिन मामले के प्रबंधन में सिविल सर्जन डॉ. वाई एस ध्रुव की भूमिका महत्वपूर्ण थी।
 
ज्ञात हो कि ऐसी सर्जरी आमतौर पर बड़े अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में ही की जाती हैं। डीएच बीजापुर में इस तरह के कठिन ऑपरेशन होने के कारण अब मरीजों को इलाज के लिए बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news