कोण्डागांव

लिहागांव अमृत सरोवर से ग्रामीणों को मिलेगी निस्तारी सहित सिंचाई सुविधा
05-May-2023 8:51 PM
लिहागांव अमृत सरोवर से ग्रामीणों को मिलेगी निस्तारी सहित सिंचाई सुविधा

 सार्वजनिक तालाब का जीर्णोद्धार सहित सौंदर्यीकरण से आकर्षक हो गया अमृत सरोवर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 मई।
जिले के बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लिहागांव में हायर सेकेंडरी स्कूल के समीप स्थित सार्वजनिक तालाब का जीर्णोद्धार सहित सौंदर्यीकरण करने से अब ग्रामीण काफी प्रफुल्लित हैं कि उन्हें निस्तारी सुविधा के साथ ही सिंचाई का साधन सुलभ हो गया है। 

मनरेगा के तहत इस तालाब का गहरीकरण करने के साथ ही सौंदर्यीकरण किया गया है, जिसमें तालाब के चारों तरफ घाट निर्माण, बैठने के लिए सीमेंट बेंच की व्यवस्था सहित तालाब के किनारे आकर्षक लाईट भी लगायी गयी है, और ग्रामीणों ने गांव के इस तालाब का नाम अमृत सरोवर रखा है। 

गांव के इस 7 एकड़ क्षेत्रफल वाले विशाल तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने के लिये मनरेगा के तहत 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी थी। उक्त स्वीकृत कार्य को ग्रामीणों ने जल संरक्षण एवं जल संवर्धन की सकारात्मक सोच के फलस्वरूप व्यापक सहभागिता के साथ पूरा किया है। 

ग्रामीण हीरालाल नेताम बताते हैं कि पहले ये तालाब में जो पानी जमा होता था उसका समीप के लोग निस्तारी के लिए उपयोग करते थे। अब जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण होने के बाद इस अमृत सरोवर में पर्याप्त पानी संग्रहित होगा और ग्रामीणों को निस्तारी सुविधा तथा किसानों को सिंचाई हेतु भरपूर पानी उपलब्ध होगा। अब गांव के जल स्रोतों में भी जल स्तर में बढ़ोत्तरी देखने मिलेगा। 

लिहागांव के ग्रामीण शंकरलाल मण्डावी कहते हैं कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तालाब को अमृत सरोवर तालाब के रूप में बदलने का निर्णय गांव के पंचायत पदाधिकारियों, किसानों, ग्रामीणों और स्व सहायता समूहों द्वारा बैठक कर तालाब का नाम ग्राम पंचायत के नाम पर लिहागांव अमृत सरोवर रखने का निर्णय लिया गया। ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के बाद जिला पंचायत और जनपद पंचायत की टीम ने अमृत सरोवर के लिए संभावित स्थल के रूप में इस तालाब की अमृत सरोवर की सभी पहलुओं की जांच की। वहीं तकनीकी एवं सीएफपी टीम द्वारा तकनीकी मापदण्डों के आधार पर सत्यापन किया गया तत्पश्चात मनरेगा के अंतर्गत अमृत सरोवर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया। इसके साथ ही इसे सुन्दर तथा आकर्षक बनाने के लिये घाट निर्माण,पचरी इत्यादि कार्य किए गए। 

लिहागांव अमृत सरोवर निर्माण से जुड़े मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मीकांत सोनबोइर ने बताया कि उक्त अमृत सरोवर के पूर्ण होने के बाद ग्रामीणों के जीवन में काफी बदलाव आयेगा। चुंकि इस सरोवर निर्माण का कार्य ग्रीष्म ऋतु में पूर्ण हुई है तो बारिश के दिनों में अब सरोवर में ज्यादा से ज्यादा करीब 73000 मीटर क्यूबिक पानी संग्रहित हो सकेगा। जिससे ग्रामीणों का अच्छा लाभ मिलेगा। इस अमृत सरोवर से भूजल स्तर में वृद्धि होगी, वहीं रबी सीजन में समीपस्थ खेतों में फसल ली जा सकेगी। ग्रामीणों द्वारा सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है कि अमृत सरोवर तालाब में महिला स्व:सहायता समूह  मछलीपालन करेगी, जिससे महिलाओं की आय में वृद्धि होगी और गांव की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। महिला स्व सहायता समूह द्वारा अमृत सरोवर के मेड़ पर पौध रोपण किया गया है। ये महिलाएं उक्त पौधों सहित आस-पास लगे पेड़ों की देखरेख करेंगे ताकि भविष्य में इन पेड़ों का समुचित लाभ ग्रामीणों को मिलेगा।

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर ग्राम पंचायत लिहागांव में  ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता से अमृत सरोवर की उपयोगिता पर जनजागरुकता रैली, अमृत सरोवर स्थल पर 26 जनवरी 2023 को ध्वजारोहण कार्यक्रम, दीवार लेखन तथा पौधरोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों, महिला स्व सहायता समूहों तथा मैदानी अमले के सहयोग से किया गया। जिसका सकारात्मक नतीजे आगामी दिनों में परिलक्षित होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news