कोण्डागांव

सीएम-आबकारी मंत्री का भाजपा ने फूंका पुतला
09-May-2023 8:55 PM
सीएम-आबकारी मंत्री का भाजपा ने फूंका पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव, 9 मई।
शराब घोटाला के विरोध में आज भाजपा महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया। 
 
भाजपा का कहना है कि ईडी की जांच में उजागर हुआ है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला हुआ है। यह घोटालेबाजी  रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के नेतृत्व में वर्ष 2019 से 22 के बीच हुई। अनवर ने कमीशन की रकम अपने पास रखकर राजनीतिक आकाओं को दी। इसमें राजनेता अफसर और कारोबारी शामिल रहे। अनवर के माध्यम से 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले को अंजाम दिया गया।

भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य लता उसेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाओं से शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने सत्ता में आने के बाद शराब को अवैध कमाई का जरिया बनाकर अनवर ढेबर को इस घोटाले का सरगना बना दिया और उसके द्वारा वसूली गई रकम ऊपर तक पहुंची। स्पष्ट है कि शराब घोटाला करके 40 फीसदी तक का राजस्व नुकसान किया गया। यह सत्ता के सर्वोच्च केंद्र के संरक्षण के बिना संभव नहीं है। 

घोटाले के विरोध में आज भाजपा महिला मोर्चा एवं भाजयुमो के संयुक्त तत्वावधान में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news