बलौदा बाजार

भारी वाहनों की आवाजाही सुहेला-बुडग़हन मार्ग जर्जर
14-May-2023 9:02 PM
भारी वाहनों की आवाजाही सुहेला-बुडग़हन मार्ग जर्जर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 14 मई। ग्राम सुहेला से बुडग़हन भट्टभेरा होते हुए कुथरोद हिर्मी मोहरा जाने वाला मार्ग जर्जर हो चुका है। सुहेला से मोहरा जाने का मार्ग इतना खराब है कि सडक़ है या गड्ढा यह समझ में नहीं आता। लोग यात्रा करने से कतराते हैं।

 इस मार्ग पर कुछ रोड तालाब के पास अंधा मोड़ है जहां पर सडक़ों के बीचों बीच 3 से 4 फीट गड्ढा हो गया है। जिसके चलते मुसाफिरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। यहां पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। संयंत्रों के भारी-भरकम वाहन आने-जाने के कारण सडक़ की हालत बद से बदतर होती जा रही है।

संयंत्र और लोक निर्माण विभाग संभाग बलोदा बाजार एक-दूसरे को पर आरोप-प्रत्यारोप सडक़ के निर्माण के लिए आपस में करते रहते हैं जिसकी खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। बड़े वाहनों सहित साइकिल मोटरसाइकिल वाले को जान जोखिम में डालकर जर्जर सडक़ से गुजर ना पड़ रहा है। यहां सडक़ पूरी तरह बिखर गया है वहां पर आए दिन दुर्घटना हो रही है और परिवार लेकर साइकिल तथा मोटरसाइकिल वाले गुजरते समय सडक़ पर हुए गड्ढे में गिर रहे हैं। वहीं छोटी वाहन पिकअप गाड़ी फंस रही है। इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भारी वाहनों का आवागमन होता है।  वहीं पडक़ीडीह रवान तिल्दा बांध सकलोर हिर्मी मोहरा होते हुए राजधानी रायपुर मार्ग अभी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। 

सब इंजीनियर लोक निर्माण विभाग शिवनाथ कुर्रे ने कहा कि पडकीडीह से मोहरा और सुहेला से हिर्मी तक पेच रिपेयरिंग के लिए टेंडर दी गई है। कुथरोद तालाब के पास जो गड्ढा है उसमें उसमें तकरीबन 25 से 30000 तक की खर्चा आएगा जब तक टेंडर नहीं हो पाता, तब तक हम कुछ नहीं कर पाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news