धमतरी

भेंट-मुलाकात में सीएम ने हितग्राहियों को चेक और सामग्रियों का किया वितरण
17-May-2023 9:19 PM
भेंट-मुलाकात में सीएम ने हितग्राहियों को चेक और सामग्रियों का किया वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 17 मई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धमतरी विधानसभा के ग्राम भटगांव में भेंट-मुलाकात के दौरान हितग्राहियों को प्रतीकात्मक तौर पर सामग्री और चेक का वितरण किया।

 इनमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के तहत पांच हितग्राहियों को सामग्री वितरण, जल संसाधन विभाग की ओर से 23 नवनियुक्त उप अभियंताओं को नियुक्ति पत्र, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 30 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र प्रदाय किया।

इनमें छत्तीसगढ़ शासन के नवीन सरलीकरण योजना के तहत जारी जाति प्रमाण पत्र, वनग्राम से राजस्व ग्राम अभिलेख अद्यतन और सर्वेक्षण ग्राम का प्रमाण पत्र शामिल है।

 इसी तरह जनपद पंचायत धमतरी के पांच, नगरपालिक निगम धमतरी के 314 और नगर पंचायत आमदी के पांच हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत स्वीकृति आदेश पत्र का वितरण किया। जनपद पंचायत धमतरी की ओर से राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तीन और राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के 5 हितग्राहियों को लाभान्वित किया।

मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग की ओर से 49 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 9 लाख 80 हजार रूपये का चेक वितरित किया। इनमें मिनीमाता महतारी जतन योजना मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना, मेधावी छात्र/छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के हितग्राही शामिल हैं। पशुधन विकास विभाग की ओर से राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत तीन हितग्राहियों को 2 लाख 10 हजार रूपये का चेक, उद्यानिकी विभाग की ओर से राज्य पोषित योजना एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 5 हितग्राहियों को तीन लाख 24 हजार 100 रूपये का चेक वितरित किया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ऋण योजना के तहत तीन महिला स्व सहायता समूहों को एक-एक लाख रूपये का चेक वितरित किया। इनमें जय बजरंग स्व सहायता समूह सेहराडबरी, जय मां शीतला स्व सहायता समूह बलियारा और न्यू शक्ति सांई स्व सहायता समूह भानपुरी शामिल है। इसी तरह मछलीपालन विभाग की ओर से फुटकर मत्स्य विक्रय योजना, नाव जाल, त्रिवर्षीय समिति अनुदान के तहत 6 हितग्राहियों को कुल 52 हजार रूपये, शिक्षा विभाग की ओर से समग्र शिक्षा के तहत 5 हितग्राहियों को 50 हजार रूपये, कृषि विभाग की ओर से एनएफएसएम योजना और कृषि यंत्रीकरण एवं आत्मा योजना के तहत 5 हितग्राहियों को 16 हजार 600 रूपये तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से सहायक उपकरण प्रदाय योजना के तहत 8 हितग्राहियों को 52 हजार 807 रूपये की सामग्रियों का वितरण किया।

मुख्यमंत्री को पहनाई बांस की टोकरी और सूपा की माला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में उन्हें बांस की टोकरी और सूपा की माला पहनाई गई। यह माला विशेष रूप से बनाई गई है, जिसमें बांस से बनी छोटी-छोटी सूपा, टुकनी का उपयोग किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को लकड़ी से बनी भगवान शंकर की प्रतिमा भेंट की गई।

सीएम ने अछोटा में किया बुनकर गुड़ी का लोकार्पण

धमतरी के अछोटा गांव की रहने वाली लक्ष्मी देवांगन कुछ वर्ष पहले मजदूरी करती थीं, लेकिन शारीरिक कठिनाइयों के चलते उन्हें ये काम छोडऩा पड़ा। इसके बाद लक्ष्मी को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में पता चला। लक्ष्मी ने यहां चार माह का हथकरघा उद्योग का प्रशिक्षण लिया और अपने घर में हथकरघा मशीन लगाया।

मां अंगारमोती बुनकर सहकारी समिति मर्यादित अछोटा के माध्यम से लक्ष्मी को काम मिलने लगा और अब लक्ष्मी घर बैठे ही हर माह हजारों रूपए की आय हासिल कर रही है। इस समिति में लक्ष्मी जैसी ही 97 महिलाएं हथकरघा उद्योग से जुडक़र ग्रामीण परिवेश में आर्थिक सशक्तिकरण की नई कहानी लिख रही हैं।

अभी तक समिति के सदस्यों के घरों में व्यक्तिगत रूप से बुनकर कार्य किया जाता था। कई समूह सदस्यों के घरों में स्थान की कमी के चलते कार्य अच्छे ढंग से संचालित नहीं हो पाता था। इस समस्या को दूर करने के लिए महात्मागांधी औद्योगिक पार्क योजना अंतर्गत अछोटा गौठान में हथकरघा इकाई की स्थापना की गई है। सीएम ने समिति के सदस्यों को बुनगक गुड़ी लोकार्पित किया है ताकि सदस्यों को कार्य करने में आसानी हो। इसके लिए हथकरघा उद्योग से जुड़े सदस्यों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उन्हें आम मजदूर से हुनरमंद कारीगर बनाने के लिए आभार भी प्रकट किया।

वाई फाई सुविधा के बारे में नमिषा से पूछा

सीएम ने एमएससी की छात्रा नमिषा देवांगन से वाई फाई सुविधा के बारे में पूछा- नमिषा ने बताया कि वह एमएससी फोर्थ सेमेस्टर में अध्ययन कर रही है। यहां गांव में नि:शुल्क वाई-फाई मिलने से उन्हें पढऩे में सुविधा होगी।

नमिषा ने बताया कि इंटरनेट के प्रयोग से बहुत सहूलियत हो रही है, अब मैं इंटरनेट डाटा की चिंता से मुक्त हो गई हूं। नमिषा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news