धमतरी

सीएम ने किया धमतरी विधानसभा क्षेत्रवासियों को निराश - भाजपा
18-May-2023 3:49 PM
सीएम ने किया धमतरी विधानसभा क्षेत्रवासियों को निराश - भाजपा

भेंट मुलाकात में नहीं मिली कोई बड़ी सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत धमतरी विधानसभा के प्रवास पर पहुंचे। उनके इस कार्यक्रम से क्षेत्रवासियों में खासी उम्मीदें थी। विगत 4 वर्षों से बुरी तरह उपेक्षित धमतरी की जनता की इस सरकार से यह आखिरी उम्मीद थी।

धमतरी के लोग इस आस में बैठे थे कि अब शायद धमतरी को मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज मिल जायेगा। फूड पार्क, इंडस्ट्रियल पार्क, एग्रो मार्ट जैसी सुविधाएं मिल जायेगी। ट्रांसपोर्ट नगर, गोकुल नगर, सर्वसुविधा युक्त खेल स्टेडियम, मल्टी लेवल पार्किंग जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीदों को एक बार फिर झटका लगा। पर्यटन के विकास को लेकर कोई नई घोषणा होने की उम्मीद थी। स्व सहायता समूह की महिलाओं को उम्मीद थी कि उनके समूह को नया काम मिलेगा, उनके कर्ज माफ होंगे। किसानों को उम्मीद थी कि मौसम मे बरबाद फसल की क्षतिपूर्ति के लिए कोई बड़ी घोषणा की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ों का बुरा हाल है उसे लेकर कोई घोषणा नहीं की गयी। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता को निराश किया है। अब लोगों की इस सरकार से कोई उम्मीद बाकी नहीं रही।

भाजपाइयों ने क्षेत्र के विकास के लिए ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात का भरसक प्रयास किया परंतु व्यवस्था मे लगे प्रशासनिक अमले ने भाजपाइयों के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार किया। अछोटा से लेकर लोहरसी तक हर जगह भाजपा के लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास किया परंतु उन्हे मिलने नहीं दिया गया। पुलिस ने युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष कैलाश सोनकर, गोविंद ढिल्लों सहित युवा साथियों सहित सुबह से ही उठा लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष गाँव के रास्ते भटगाँव जाने के लिए निकले उन्हें खेत में ही पुलिस द्वारा घेर कर रोका गया। आपधापी में जिलाध्यक्ष शशि पवार घायल हो गये। घायल अवस्था में ही उन्हे कोतवाली थाने में बिठाकर रखा गया। 

शाम को मुख्यमंत्री के प्रस्थान के बाद जब उन्हें छोड़ा गया तो अस्पताल जाने पर डॉक्टर ने बताया कि उनके टखने की हड्डी टूट गयी है और उन्हें 2 हफ्ते पूर्ण रूप से आराम करने की सलाह दिया। जिला महामंत्री कविंद्र जैन, अरविंदर मुंडी, खिलेश्वरी किरण, श्यामा नरेश साहू, बीथीका विश्वास, रीतिका यादव 20 से अधिक महिला एवं युवा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर गुजरते वक्त काला झंडा दिखाया गया और पुलिस अधीक्षक की गाड़ी रोककर उनसे मुख्यमंत्री से मिलने जाने देने की मांग की गयी। उन्हें बेंद्रा नवागांव के पास गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया।

वरिष्ठ नेता महेंद्र पंडित, सूरज शर्मा साथियों सहित भटगाँव के पास गिरफ्तार किये गये । प्रदेश मंत्री रामु रोहरा, हेमलता शर्मा, मोनिका देवांगन सहित महिला मोर्चा की बहनों के साथ ग्राम भोयना मे गिरफ्तार हुए। भटगाँव के कार्यकर्ता टिक्की देवांगन सहित अन्य लोगों को सुबह से ही घर से उठा लिया गया। युवा मोर्चा के भेष साहू, तिलक देवांगन, देवेश साहू, बसंत मीनपाल ने लोहरसी रेस्ट हाउस पहुँच कर मुख्यमंत्री के काफिले के सामने नारेबाजी करते हुए काला झंडा दिखाये उन्हे भी उठाकर कोतवाली थाना लाया गया। 

इसके अलावा विजय साहू, हेमंत चंद्राकर, रोहिताश मिश्रा, कोमल यदु, जितेंद्र पटेल, कीर्तन मीनपाल, अविनाश दुबे, लता सोनी, गीता शर्मा, पवन गजपाल सहित 100 से अधिक भाजपाइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया। दिन भर भाजपाइयों को पुलिस ने परेशान किया अनेक स्थानों पर पुलिस और भाजपाइयों मे नोंक झोंक हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news