धमतरी

गोठानों में प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनी
19-May-2023 2:11 PM
गोठानों में प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनी

पोल खोल अभियान, संपर्क, सम्मेलन, प्रेस वार्ता एवं सम्मान सहित होंगे अनेक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 मई।
भारतीय जनता पार्टी जिला धमतरी की कार्यसमिति बैठक गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय मे संपन्न हुई। बैठक प्रभारी पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने प्रदेश संगठन द्वारा आगामी 30 जून तक के विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से बताते हुए सभी से इन कार्यक्रमों मे सहभागिता देने हेतु कहा। 20 से 25 मई तक चलबो गोठान खोलबो पोल कार्यक्रम के तहत जिले के सभी गोठानों पर अलग अलग नेताओं के नेतृत्व मे भ्रष्टाचार की पोल खोलने बड़ा कार्यक्रम किया जायेगा। 

23 एवं 24 मई को मंडल कार्यसमिति बैठक सभी मंडलों मे संपन्न होगी। मोदी जी के स्वर्णिम 9 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रम 1 जून से 30 जून तक होंगे। इस अभियान के तहत संपर्क से समर्थन, लोकसभा स्तरीय विशाल जनसभा, प्रेस वार्ता, लोकसभा स्तरीय प्रबुद्ध सम्मेलन, सोशल मीडिया इंफ्लूएन्सर मीट, व्यापारी सम्मेलन, विकास तीर्थ, विधानसभा स्तरीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन एवं परिचर्चा, मोर्चा का संयुक्त सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, योग दिवस कार्यक्रम, 23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर मोदी जी वीसी पर बूथ स्तरीय कार्यक्रम, 20-30 जून घर घर संपर्क अभियान इत्यादि कार्यक्रम किये जायेंगे। इस अभियान के जिला संयोजक कविन्द्र जैन तथा सह संयोजक प्रकाश बैस एवं भानु चंद्राकर होंगे। 

बैठक में जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम तथा शराब घोटाले को लेकर प्रभावी विरोध प्रदर्शन के लिए आभार माना और साथ ही सबसे आग्रह किया कि चुनाव तक परिश्रम की पराकाष्ठा करें । विधायक रंजना साहू ने मुख्यमंत्री के द्वारा धमतरी की उपेक्षा किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया । जिलाध्यक्ष शशि पवार ने सभी कार्यक्रम के लिए अलग अलग स्तर पर प्रभारी बनाकर घोषणा की तथा कार्यक्रम की पुरी रूपरेखा अपने संबोधन मे प्रस्तुत की। विधानसभा प्रभारी राजीव पाण्डे ने कार्यकर्ताओं को बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा । संचालन कविन्द्र जैन ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रकाश बैस ने किया।

बैठक में रामु रोहरा, पिंकी शाह,श्रवण मरकाम ,निरंजन सिन्हा,रघुनंदन साहू,नेहरू निषाद ,महेंद्र पंडित,अर्चना चौबे,दिनेश्वरी नेताम,आराधना नागेंद्र शुक्ला ,हेमलता शर्मा, नम्रता माला पवार,चंद्रकला साहू, दुगेश्वरी साहू,दुर्गा साहू, श्रीमती झमित सिन्हा,राधा साहू,अनीता ध्रुव, डा बिथिका बिस्वास,कमल डागा ,भानु चंद्राकर,राजेंद्र गोलछा,नरेश सिन्हा,संतोष तेजवानी,अरविंदर सिंह मुंडी,मोहन नाहटा, वामन साहू,अजय यादव,संजय मरकाम,रोहिताश मिश्रा, हेमंत चंद्राकर, पूरन धृतलहरे,विजय यदु,रामायण सिन्हा,मोनिका देवांगन,रेशमा सेख,ज्योति साहू,अनीता यादव, विजय साहू, उमानंद कुंभकार, शत्रुघ्न पांडे, रामगोपाल साहू,श्याम साहू,रामस्वरूप साहू, आकाश गोलछा, नरेश यादव, पवन गजपाल,आनंद यदु, भरत भूषण, प्रभात बेस, लोमस कुमार साहू, त्रिलोक चंद जैन,चैतन्य गिरी,पन्ना चंद्राकर, टेकराम साहू, थानसिंह साहू,अकबर कश्यप, मोहन पुजारी,हुमित कुमार,अमित अग्रवाल,भुनेश्वर सिंह ध्रुव,आकाश पांडे,कुलेश्वर चंद्राकर, आदर्श चंद्राकर,प्रभात बेस,टिकेश साहू,चेतन हिंदुजा, हेमराज सोनी,आशीष सिंह,बशीर अहमद,शिवप्रताप सिंह,डेनिश चंद्राकर,भगत यादव,चिरौंजी साहू,देवकी आशा,नागेंद्र शुक्ला नगरी,मनोहर मानिकपुरी, राकेश चौबे,अजय नाहटा,महेंद्र नेताम,राजेश गोसाई, निखिल साहू,नरसिंह मरकाम,कैलाश सोनकर,दिग्विजय सिंह ध्रुव, तेलेश्वर ठाकुर,महेश गोटा,भवन लाल साहू,मिलन नेताम,खुबलाल ध्रुव,प्रेमलाल टोडर,मुरारी यदु,कोमल यादव, अमनराव,विनय जैन, विनोद पांडे, अखिलेश सोनकर उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news