धमतरी

जानबूझकर 500 गड्डी पूरे नहीं करने दे रही सरकार-नेताम
22-May-2023 3:33 PM
जानबूझकर 500 गड्डी पूरे नहीं करने दे रही सरकार-नेताम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 22 मई। 
तेन्दूपत्ता जन चौपाल कार्यक्रम के तहत भाजपा अजजा मोर्चा जिला धमतरी जिलाध्यक्ष महेन्द्र नेताम द्वारा ग्राम गजकन्हार (कौहापानी) में तेन्दूपत्ता संग्राहकों से मुलाकात कर मिलने वाली सुविधाओं पर बात की। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर 500फाल (गड्डी) पूरे नहीं करने दे रही है ताकि संग्राहकों को शासकीय सुविधा न देना पड़े।

भाजपा सरकार के समय को याद करते हुए संग्राहक महिलाओं में श्रीमती श्यामा मरकाम ने बताया कि पहिली तो लुगरा अऊ पनही घलो मिलत रिहिस, अब वहु ला बंद कर दिस सरकार हा। गैन्दीबाई मरकाम ने बताया कि कई झन के 500 फाल घलो नि होय हे अऊ पान टोरई ला बंद कर दिस हे।

युवा महिला श्रीमती पवनेश्वरी सोरी ने कहा कि यदि फिर से चालू करेंगे तो छूटे लोगों का 500फाल पूरा हो जाएगा। कुछ महिलाओं ने बताया कि बहुत गांव में बोनस दिये हैं लेकिन हमारे गांव में तेन्दूपत्ता बोनस नहीं दिये हैं। साथ ही बच्चों को तेन्दूपत्ता छात्रवृत्ति भी नहीं मिला है। अजजा मोर्चा जिला धमतरी जिलाध्यक्ष महेन्द्र नेताम ने इस छलने वाली सरकार को सबक सिखाने संग्राहकों से आह्वान किया। 

इस दौरान ग्राम की सगारो मरकाम, गनेशिया मरकाम, लक्षमी मरकाम, रमुला नेताम, दुर्गा मरकाम,  समारी मरकाम, दीपिका मरकाम व वरिष्ठ श्रवण सोरी जी मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news