धमतरी

गौठान के नाम पर भूपेश सरकार पंचायत फंड में डाल रही डकैती-अजय
22-May-2023 4:43 PM
गौठान के नाम पर भूपेश सरकार पंचायत फंड में डाल रही डकैती-अजय

कुरुद विस में चलबो गौठान खोलबो पोल योजना की शुरुआत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 22 मई।
प्रदेश संगठन के निर्देश पर राजधानी से अपने निर्वाचन क्षेत्र में लौटे विधायक अजय चन्द्राकर ने कुरुद क्षेत्र के विभिन्न गौठानों का निरीक्षण कर भूपेश सरकार पर गौठान के नाम पर घोटाला करने का आरोप मढ़ दिया।

गौरतलब है कि करीब डेढ़ सौ दिन बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान चला रही है। इसी के तहत पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में 20 मई को अपने गिने चुने समर्थकों के साथ मगरलोड विकासखण्ड के अरौद, परस_ी और मोतिमपुर गांव के गौठान पहुंचे। उन्होंने गौसेवा के नाम पर राज्य सरकार द्वारा गौठानों में लाखों रुपए खर्च कर खड़े किए गए तामझाम की ज़मीनी हकीकत देखी। 

चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान की शुरुआत करते हुए श्री चंद्राकर ने कहा कि गौठान के नाम पर करोडों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। इस योजना के लिये राज्य सरकार से कोई राशि आबंटित नही हुई है। केंद्र के पंद्रह वित्त आयोग के पैसों का, पंचायतो के हक मे डकैती कर रही है। हमने भूपेश सरकार की फ्लैगशिप योजना गौठान अभियान के खिलाफ पहले ही मोर्चा खोल रखा है।अरौद  गोठान में सत्तर हजार का गेट ही गायब है, चारा-पानी कुछ भी नहीं है। 

आगे कहा कि अतिक्रमण का शिकार मोतिमपुर गौठान शराबी और असमाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। जिसका महिलाओं ने तगड़ा विरोध दर्ज कराया है । गोबर खरीदी बंद है, भुगतान का कोई ठिकाना नही है। परस_ी के गौठान में घोर लापरवाही देख विधायक ने एक अधिकारी को फटकार भी लगाई। 

इस मौके पर श्याम साहू, विरेंद्र साहू, डगेश्वर सोनकर, रिखी साहू, संतोष सोनी, कमलेश चंद्राकर, भूपेंद्र सिन्हा, धर्मेंद्र, राजेश, तोषण साहू, सोमप्रकाश सिन्हा, युगेश धीवर मौजूद थे। बताया गया है कि पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर 23 मई को गातापार, कोड़ेबोड़, पचपेड़ी, जोरातराई एवं 24 भी को अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम बगदेही, सिवनी कला, मुंरा आदि पंचायत में बने गौठान का निरीक्षण कर सरकार की पोल खोलेंगे।।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news