धमतरी

भाजपा मंडल ने 7 गौठानों का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर राज्य सरकार को घेरा
22-May-2023 7:00 PM
भाजपा मंडल ने 7 गौठानों का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर राज्य सरकार को घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 22 मई। चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान के अंतर्गत प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार एवं जिला भाजपा के मार्गदर्शन में भाजपा मंडल बेलरगांव अंतर्गत सात गौठानों में भाजपा के दल प्रमुख जिला महामंत्री प्रकाश बैस के नेतृत्व में निरीक्षण किया।

भाजपाइयों ने बताया कि बटनहर्रा गौठान में महिला समूह ने बयान दिया कि खाद बनाने में जितना मेहनत लगता है उतना आमदनी नहीं होता। घोटगांव गौठान में ताला जड़ा हुआ था। बिरगुड़ी गौठान में किसी भी प्रकार का बाउंड्री वॉल नहीं था और ना ही चारा था, न हीं कहीं पर मवेशी मिला।

विधायक के गृह ग्राम आमगांव में श्मशान घाट को घेर कर गौठान बनाया गया है, वहां पर गौठान प्रबंधन समिति ने बयान दिया कि पानी की कोई सुविधा नहीं है और साल भर से कोई मवेशी यहां नहीं आता और ना ही कोई चारा का प्रबंध है। भुरसीडोंगरी, बरबाँधा, घुरावड़ में सब टूटा फूटा मिला। सभी गौठान में प्रबंधन समिति एवं गांव वालों ने बयान दिया कि बरसात में 1 किलो भी गोबर नहीं बहा है।

भाजपाइयों ने कहा कि भूपेश सरकार बयान देती है कि करोड़ों का गोबर बरसात में बह गया लेकिन निरीक्षण के दौरान यह साबित हो गया कि वह झूठा बयान देते हैं। गौठानों में पानी की सुविधा नहीं होने से महिला समूह बहुत कम खाद बना पाते हैं जिससे बहुत कम आमदनी होती है। उनके परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाता। भूपेश सरकार कहती है दस हजार रुपये हर महीना रख रखाव के लिए दिया जाता है, किंतु वहां दस रुपया का खर्च दिखाई नहीं देता।

निरीक्षण दल में जिला महामंत्री प्रकाश बैस के साथ विधानसभा मीडिया प्रभारी रामगोपाल साहू, बेलरगांव  मंंडल अध्यक्ष अकबर कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, महामंत्री राकेश चौबे, सांसद प्रतिनिधि मोहन पुजारी, जनपद सदस्य सुखचंद मरकाम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यवती नेताम आदि थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news