कोण्डागांव

चुनावी रण को भेदने मिशन मोड में भाजपा, एक माह चलेगा महा जनसंपर्क अभियान
22-May-2023 9:53 PM
चुनावी रण को भेदने मिशन मोड में भाजपा, एक माह चलेगा महा जनसंपर्क अभियान

30 मई से होगा वृहद जनसंपर्क का शंखनाद, घर-घर जाएँगे भाजपा कार्यकर्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव, 22 मई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का नौ साल का कार्यकाल 30 मई को पूरा हो जाएगा । इस अवसर पर भाजपा देशभर में महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है । इस महा जनसंपर्क अभियान को लेकर पार्टी ने वृहद स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में सोमवार को अटल सदन जिला कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक हुई ।

जिला कार्यसमिति में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने विस्तार से केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उसे जन जन तक पहुँचाने की बात कही । साथ ही भूपेश सरकार द्वारा घोटाले पर घोटाले करते हुए छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने की बात कही । 

 इस अवसर पर जिला प्रभारी महेश जैन ने कहा कि विकास के मामले मे अन्य राज्यों से प्रतिस्पर्धा के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ मे भी ज़रूरी है । इस हेतु केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे । केंद्र के विकास कार्यों से लोगों को कितना फ़ायदा हुआ इसकी भी जानकारी एकत्रित करेंगे । जिन्हें योजनाओं का लाभ मिला है और जिन्हें नहीं मिला है, उन्हें योजनाओं का लाभ कैसे मिल सके, इसके लिए प्रयास करेंगे।

वही पूर्व विधायक लता उसेंडी ने कहा कि भारत की विकासगाथा के इस नवमे अध्याय को भाजपा ने एक महोत्सव के रूप में मनाना तय किया है । एक तरफ़ जहां देश बुलेट की रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है वही भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार का जि़क्र केवल घपलों और घोटालों के लिए हो रहा है । गोमाता के नाम पर भी प्रदेश भर के गोठानों मे भारी भ्रष्टाचार हुआ है। 

भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने वृहद् जनसंपर्क अभियान पर विस्तार से प्रकाश डालते बताया कि लोकसभा स्तर पर छह कार्यक्रमों जनसभा, प्रेसवार्ता, प्रबुद्ध सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, इंटरनेट मीडिया वालंटियर्स सम्मेलन और विकास तीर्थ का अवलोकन के आयोजन की योजना बनाई गई है । वही विधानसभा स्तर पर चार कार्यक्रम वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन, मोर्चा का संयुक्त सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन और 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 जून को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को भी इसका हिस्सा बनाया गया है, जिसे भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में इस्तेमाल करेगी ।

इस दौरान विधान सभा प्रभारी संजय पांडेय, पूर्व विधायक सेवकराम नेताम, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष कटारिया, राजेंद्र नेताम, तरुण साना, आकाश मेहता, दयाराम पटेल, धनराज मालू, प्रेम सिंह नाग,रजिया ख़ान,बालसिंह बघेल, अनिल अग्रवाल, ओम प्रकाश टावरी, जैनेंद्र ठाकुर, जसकेतु उसेंडी, जितेंद्र सुराना, चंदन साहू, रौनक़ दीवान, अनीता नेताम, संजू पोयाम, प्रतोष त्रिपाठी,ईना श्रीवास्तव, बसंती ठाकुर,  सोमा दास,लक्ष्मी पोयाम, वीर बघेल, विक्की रवानी, प्रशांत पात्र, प्रदीप नाग, दीपेन्द्र नाग, मंगतू नेताम, मीनू कोर्रम, कृष्णा पोयाम, दिलावर कापडिय़ा, कुलवंत सिंह चहल, संगीता पोयाम, सूरजबती पोयाम, बिरेश तिवारी, संतोष कौशिक सहित बड़ी संख्या में जिला व मंडल पदाधिकारी सहित मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news