बलौदा बाजार

भाटापारा, 28 मई। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार दलगत भावना से ऊपर उठ कर लगातार कार्य करवा रही है। यही कारण है कि भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा विधायक होने के भी लगातार काम हो रहे हैं। विधायक शिवरतन शर्मा क्षेत्र में भूपेश सरकार की योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों का उद्घाटन करने जब पहुंच रहे हैं तो वहां के लोगों को गुमराह करने वाले बयान दे रहे हैं। जनता समझ चुकी हैं की वह दोहरी नीति में बात कर रहे हैं। माहेश्वरी ने कहा कि शर्मा को यह नहीं भूलना चाहिए कि भूपेश बघेल सरकार विधायक निधि को 4 करोड़ की है। रमन राज में विधायकों को 1 करोड़ की निधि मिलती थी।
इतना ही नहीं भूपेश बघेल सरकार ने एक एक गाँव में 1 से 2 करोड़ रूपये हर साल धान बोनस के रूप में देकर न सिर्फ किसानों को बल्कि व्यापारियों को भी समृद्ध किया है। इसका ताज़ा उदाहरण भाटापारा के बाजार में देखा जा सकता है। जहां 21 को मिले बोनस के बाद किसान खरीददारी कर रहे हैं इससे बाजार में रौनक है।