बलौदा बाजार

भाटापारा, 30 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 101वें एपिसोड को संबोधित किया। भाटापारा विधायक, उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने बूथ क्रमांक 194 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में सुना। कार्यक्रम के बाद विधायक शिवरतन शर्मा ने लोगों से कहा कि मन की बात न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम है,अपितु मोदी जी का मनोभाव है, जिसे देश के हर घर में अपनेपन के साथ सुना जाता है। कार्यक्रम में राकेश तिवारी, सुनील यदु, मोहन बांधे, महाबल बघेल, मनिंदर सिंह गुम्बर,योगेश अंनत, राजा कामनानी, कुंजराम कोशले, नीरा साहू, अशोक साहू, मनीराम साहू, संतोष साहू, उत्तम साहू, आनंद साहू, गोपाल साहू ,बल्लू कुलेश्वर, लल्ला, लोकेंद्र साहू, डॉक्टर गुप्ता, श्रवण साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे।