बलौदा बाजार

पडकीडीह को राजधानी से सीधे जोडऩे वाली सडक़ फिर से बनाने की मांग, ग्रामीणों का चक्काजाम
02-Jun-2023 7:16 PM
पडकीडीह को राजधानी से सीधे जोडऩे वाली सडक़ फिर से बनाने की मांग, ग्रामीणों का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2 जून। ग्राम सुहेला, पडकीडीह से रवान हिर्मी मोहरा क कटिया मोरिंगा तक राजधानी से सीधे जोडऩे वाली सडक़ के नव निर्माण के लिए गुरुवार को पडकीडीह रवेली और रवान के सैकड़ों ग्रामीणों ने रवेली गांव में धरना प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव कुमार कटरिया और जनपद पंचायत की सभापति दमयंती सुरेंद्र वर्मा भी ग्रामीणों को समर्थन देते हुए उनके साथ धरने पर बैठ गए हैं।

चक्काजाम करने के बाद हरकत में आए प्रशासन की ओर से पीडब्ल्यूडी एसडीओ डीआर कौशिक तहसीलदार नीलमणि दुबे नायाब तहसीलदार डी के सामल पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर विश्वनाथ कुर्र थाना प्रभारी प्रदर्शनकारियों को समझाने घटनास्थल पर पहुंचे थे। जिसके द्वारा चक्काजाम को सुचारू कर सभी वाहनों को रवान तिल्दाबांदा हिर्मी होते हुए चलाया गया।

सडक़ की अत्यंत जर्जर हालत

ग्रामीणों ने कहा कि आज सडक़ नहीं रह गई है। इसके कारण मजबूर होकर हमें सडक़ पर उतरना पड़ रहा है। सडक़ कम गड्ढे अधिक वाली इस सडक़ का आलम यह है कि इस पर चलने से पहले हमें अपने देवी-देवताओं को याद कर निकलना पड़ता है, क्योंकि गड्ढों के कारण स्टेरिंग संभालना काफी कठिन होता है। हम चलना कहीं पर चाहते हैं परंतु वाहन कहीं चला जाता है और न जाने कब कहां पर दुर्घटना का शिकार हो जाए।

जब तक सडक़ नहीं बनेगी,

तब तक धरना देंगे- ग्रामीण

ग्रामीणों ने कहा कि बरसात काफी पास है इस कारण रवेली गांव की केवल 700 मीटर सडक़ बना दें। जब तक सडक़ नहीं बनेगी, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके बाद अधिकारियों ने 5 लोगों का प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर के पास ले जाने का सुझाव दिया परंतु ग्रामीण तैयार नहीं हुए। जिस कारण चर्चा असफल रही।

गड्ढों पर धूल गिट्टी डलवा कर लीपापोती का प्रयास-आरोप

आरोप है कि ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन का ज्ञापन सौंपने के बाद पीडब्ल्यूडी ने गड्ढों पर डस्ट गिट्टी डलवा कर लीपापोती का प्रयास किाय गया और सडक़ पर केवल 12 टन वजन वाले वाहन चलने संबंधी बोर्ड लगाया था परंतु उसका पालन नहीं हो पा रहा था। ग्रामीणों ने सवाल किया कि कितने वाहनों के खिलाफ कार्यवाई की गई है। किस पर अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाए।

28 साल पहले बनी थी सडक़, नहीं की मरम्मत

जिला पंचायत सदस्य आदिति बघमार ने बताया कि 28 साल पहले 1993 में सडक़ बनी थी, तब से अब तक मरम्मत नहीं की गई। उन्होंने कहा कि डीएमएफ फंड की राशि से ही सडक़ निर्माण करवाया जाए जनपद पंचायत की सभापति दमयंती सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए शासन को जितना जल्दी हो सके सडक़ का निर्माण कराना चाहिए।

700 मीटर सडक़ तत्काल बनाएं

तहसीलदार नीलमणि दुबे ने बताया कि सिमगा एसडीएम आशीष कर्मा ने अल्ट्राटेक रवान संयंत्र के अधिकारियों से आग्रह किया है कि रवेली में 700 मीटर सडक़ का निर्माण तत्काल करवाने का प्रयास करें।

2021 में ही स्टीमेट बनाकर भेज दिया है

पीडब्ल्यूडी एसडीओ डीआर कौशिक ने कहा कि जिले की सीमा में आने वाली करीब 15 किलोमीटर सडक़ के लिए 2021 में स्टेटमेंट भेज दिया है सीएम ने 3 किलोमीटर की घोषणा की थी परंतु हम उसी आधार पर 15 किलोमीटर सडक़ बनाने प्रयास करेंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news