कोण्डागांव

सिजेरियन डिलीवरी में शिशु का हाथ टूटा
24-Jun-2023 9:44 PM
सिजेरियन डिलीवरी में शिशु का हाथ टूटा

डॉक्टरों ने परिजनों से 3 दिन तक छुपाए रखा-आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,  24 जून।
जिला अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगे हंै। वहीं यह भी आरोप है कि मामले को परिजनों से 3 दिनों तक छुपाए रखा गया। 

इस संबंध में डॉ. रीता गेडाम, जिला अस्पताल कोण्डागांव का कहना है कि प्रसव की जटिल परिस्थितियों में घटनाओं की आशंका रहती है। इस केस में जटिलता थी, जिससे यह घटना हुई। 

दरअसल, मंगलवार को जिला अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन से एक डिलीवरी करवाया गया। इस डिलीवरी के दौरान नवजात बच्ची का हाथ टूट गया। लेकिन घटना को शुक्रवार की शाम तक परिजनों से छुपाए रखा गया।

कोण्डागांव जिला अंतर्गत विकासखंड फरसगांव के बड़ेडोंगर थाना अंतर्गत कोरई गांव निवासी करण कोर्राम की पत्नी सुमित्रा कोर्राम का 20 जून को कोण्डागांव के जिला अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन करके डिलीवरी करवाया गया है। आरोप है कि इस डिलीवरी के दौरान सुमित्रा और करण की बेटी का हाथ डॉक्टरों की लापरवाही के चलते टूट गया है। 

इस संबंध में करण और सुमित्रा ने जानकारी दी कि, सोमवार को सुमित्रा को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसे फरसगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीरता को देखते हुए सुमित्रा को कोण्डागांव के जिला अस्पताल रेफर किया गया।

 जिला अस्पताल में सुमित्रा का सिजेरियन ऑपरेशन कर डिलीवरी करवाया गया। अब सुमित्रा और करण का आरोप है कि, डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी नवजात बच्ची का हाथ टूट गया। लेकिन इस बात को अस्पताल ने उनसे छुपाए रखा। बच्ची को तत्काल शिशु आईसीयू वार्ड में दाखिल करवा दिया गया था। 

3 दिनों तक मां का दूध तो दूर बच्ची को देखने भी नहीं दिया गया
परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुमित्रा को जब डिलीवरी हुआ तो वह ऑपरेशन के चलते बेहोश थी। बेहोशी के कारण सुमित्रा ने अपनी नवजात बच्ची का चेहरा भी नहीं देखा। परिजनों को बिना कुछ बताए नवजात बच्ची को जिला अस्पताल के शिशु एवं मातृत्व अस्पताल अंतर्गत संचालित शिशु आईसीयू वार्ड में दाखिल करवा दिया गया। जहां शुक्रवार की शाम तक उसे परिजनों से दूर रखा गया। यह 3 दिनों तक सुमित्रा और करण की नवजात बच्ची को परिजनों से दूर रखा गया और मां का दूध भी पिलाने नहीं दिया गया।

3 दिन के बाद दादी ने बच्चे को शिशु आईसीयू से निकाला, तब खुलासा
करण की मां फूलदाई ने बताया कि, 3 दिनों तक जब बच्चे को देखने या दूध पिलाने के लिए नहीं दिया गया तो वह शिशु आईसीयू वार्ड पहुंची। यहां उनकी नवजात बच्ची रो रही थी। फूलदाई ने नवजात बच्ची को अपने बेटा बहू से मिलवाया। जब नवजात बच्ची को सुमित्रा और करण से मिलाया गया तो उसके हाथ में पट्टी बंधा हुआ था। परिजनों ने जब जिला अस्पताल में ही बच्ची का एक्स-रे करवाया, तब जाकर उन्हें उनकी बच्ची के हाथ के टूटने का जानकारी पता चला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news