बीजापुर

फेडरेशन का सरकार को अल्टीमेटम, मांगे पूरी नहीं हुई तो एक अगस्त से बेमियादी आंदोलन
08-Jul-2023 8:39 PM
फेडरेशन का सरकार को अल्टीमेटम, मांगे पूरी नहीं हुई तो एक अगस्त से बेमियादी आंदोलन

 मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर,  8 जुलाई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी व अधिकारी फेडरेशन ने डीए, गृह भाड़ा भत्ता, विभिन्न विभागों की वेतन विसंगति, प्रथम नियुक्ति तिथि से पुराना पेंशन ,पदोन्नति सहित विभिन्न माँगों को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना देकर मुख्य सचिव के नाम तहसीलदार डीआर ध्रुव को ज्ञापन सौंपा, वहीं फेडरेशन ने मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में आगामी एक अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया हैं। 

छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला सचिव कैलाश रामटेके ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर आज मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है। डीए, गृह भाड़ा, वेतन विसंगति, प्रथम नियुक्ति तिथि से पुराना पेंशन एवं पदोन्नति हमारी प्रमुख मांगें हंै।

कैलाश रामटेके ने बताया कि पिंगुआ रिपोर्ट की अध्यक्षता में वेतन विसंगति के लिए गठित समिति की रिपोर्ट को सरकार सार्वजनिक करें। उन्होंने बताया है कि राज्य के कर्मचारियों को अभी भी केंद्र से 4 प्रतिशत मँहगाई भत्ता कम मिल रहा है। विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी व अधिकारी फेडरेशन ने सात जुलाई को काम बंद आंदोलन किया है। सरकार द्वारा अनिर्णय की स्थिति में एक अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन  करने की बात कही है। जिला मुख्यालय मे समस्त विभागों के कर्मचारियों ने अंबेडकर मंगल भवन में धरना प्रदर्शन किया।

एसडीएम द्वारा रैली की अनुमति नहीं दी गई। धरना प्रर्दशन को डीएस राम, राजेश मिश्रा,भोला राम  अमान, प्रिंयका भारद्वाज ,लोकेश रेड्डी ,गौरी हुसैन, गनपत गुरला, के डी राय , बी आर नरवरिया कैलाश रामटेके ने संबोधित किया। इसके बाद पदाधिकारियों द्वारा अनियमित व संविदा एवं छग स्वास्थ कर्मचारी संघ के धरना प्रदर्शन में जाकर अपना समर्थन दिया। विकासखण्ड उसूर में अनिल झाड़ी,भोपालपटनम में कमल कोर्राम, भैरमगढ़ मे राजेन्द्र बलेन्द्र के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर तहसीलदारों को ज्ञापन सौंपा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news