गरियाबंद

टीला एनीकट से नदी में गिरी कार, बाल-बाल बचे सवार
09-Jul-2023 2:44 PM
टीला एनीकट से नदी में गिरी कार, बाल-बाल बचे सवार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 जुलाई।
ग्राम चम्पारण टीला में एनिकट से एक कार फिसलकर नदी में जा गिरी। यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। रक्सा फिंगेश्वर निवासी केशव धु्रव और दिनेश सतनामी एनिकट से अपने घर की ओर जा रहे थे, जहाँ रास्ते में एक जानवर आ जाने के कारण उसे बचाने के कारण यह घटना घटित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चम्पारण चौकी मदद हेतु पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकाला गया। इस घटना में कोई भी बड़ी जनहानि नहीं हुई क्योंकि कार सवार दोनों ही व्यक्ति पहले ही कार से कूद चुके थे, लेकिन कार क्षत्रिग्रस्त हो गई। 

पुल की है जरूरत
ज्ञात हो की इस अभनपुर क्षेत्र के टीला गाँव से राजिम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोखरा को जोडऩे और फिर यहां से महासमुंद जिला पहुंच मार्ग होने के चलते और नया रायपुर नजदीक होने के चलते लोगो की भारी आवाजही यहां से होती है। एनीकट की वजह अभनपुर और राजिम क्षेत्र के लोगों को ज्यादा घुमाव नहीं पड़ता और वे सीधे इस एनीकट का उपयोग कर समय और दूरी बचा लेते है। लोगो ने प्रशासन से मांग की है की वे टीला के आसपास एक बड़े पुल का निर्माण करवा दे ताकि आमजनों को इससे सहूलियत हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news