बलौदा बाजार

श्रमिक की मौत मुआवजे को लेकर प्रदर्शन
09-Jul-2023 2:46 PM
श्रमिक की मौत मुआवजे  को लेकर प्रदर्शन

बलौदाबाजार, 9 जुलाई। बलौदाबाजार निर्माणाधीन अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र कुकुरदी में शुक्रवार की दोपहर बिहार के एक श्रमिक की संदिग्ध अवस्था में मौत पश्चात आक्रोशित श्रमिकों ने ठेकेदार कंपनी हाजी बाबा कंट्रक्शन से मुआवजे की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया जो शनिवार दोपहर तक जारी रहा। इसके चलते आज भी संयंत्र का कामकाज ठप रहा। वहीं थाना सिटी कोतवाली में सुबह हाई वोल्टेज ड्रामा के दौरान एसडीओपी सुभाष दास प्रबंधन एवं मृतक के परिजनों के मध्य हुए समझौते उपरांत मृतक के शव का पीएम दोपहर करीब 1 बजे संपन्न हुआ। वही हड़ताल की वजह से चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए जूझ रहे चिकित्सक सुबह 8 बजे से ही पीएम करने का इंतजार कर रहे थे। 

गौरतलब है कि शुक्रवार की दोपहर अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में ठेकेदार कंपनी हाजी बाबा कंट्रक्शन के अधीन कार्यरत श्रमिक श्रीकांत पिता रामनगीना सिंह 44 वर्ष बिहार की उस दौरान मौत हो गई थी जब वह ग्राईडर मशीन से लोहे की मोटी चादरों पर कार्य कर रहा था। यद्यपि प्रबंधन ने श्रमिक की मौत हृदयाघात से होने की बात कही थी। परंतु घटना के दौरान उपस्थित श्रमिकों ने श्रीकांत की मौत ग्राईडर मशीन के तारों के भीग जाने एवं उसमें प्रवाहित करंट की चपेट में आकर होने की बात कहते हुए विरोध प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया। 

आप नेता संतोष यदु ने कहा कि जिले में स्थित प्रमुख सीमेंट संयंत्र द्वारा जानबूझकर स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा कर रहे अन्य प्रांतों के श्रमिकों व कर्मचारियों को कार्य पर रखा जाता है। ताकि आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में प्रबंधन को स्थानीय लोगों के आक्रोशित का सामना ना करना पड़े। और मामले को रफा-दफा किया जा सके। उन्होंने अन्य प्रमुख राजनीतिक दलों के रवैया को भी खेदजनक बताते हुए कहा कि स्थानीय श्रमिकों कर्मचारियों के साथ घटी दुर्घटना के दौरान सक्रियता दिखाते हुए इनके द्वारा भरपूर विरोध प्रदर्शन का दिखावा किया जाता है। इनकी नजर में अन्य प्रांत के श्रमिकों के जान की कोई कीमत नहीं है। उन्होंने पुलिस पर मृतक के परिजनों पर समझौता हेतु दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news