बलौदा बाजार

बीयर की बोतलों व चाकू से एक-दूसरे पर वार 3 गंभीर
09-Jul-2023 3:24 PM
बीयर की बोतलों व चाकू से  एक-दूसरे पर वार 3 गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 जुलाई।
बलौदाबाजार शुक्रवार देर रात जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर डॉक्टर बिरजू साहू की क्लीनिक के समक्ष नशे में धुत युवकों के मध्य पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। युवकों द्वारा एक दूसरे पर बीयर की बोतलों एवं चाकू से वार किया गया। जिससे 3 युवकों को गंभीर चोटें पहुंची हैै। जिनका इलाज विभिन्न चिकित्सालयों में जारी है। 

मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है। वही नगर के हृदय स्थल पर घटित इस घटना ने पुलिस के गस्त एवं सीसीटीवी सर्विलास पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है। लोगों के अनुसार युवकों द्वारा घटना के पूर्व शराब सेवन कर वहां से गुजरने वाले कुछ लोगों के समक्ष गाली गलौज भी किया जा रहा थाा। 

इस संबंध में प्रथम पक्ष के आदर्श ठाकुर पिता कृष्णा सिंह 20 वर्ष निवासी कमल कॉलोनी बलौदाबाजार में थाना सिटी कोतवाली में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि 7 जुलाई की रात्रि करीब 11.50 बजे ढाबा से खाना खाने के उपरांत घर वापस लौट रहा था। वह जैसे ही डॉक्टर बिरजू के क्लीनिक के पास पहुंचा उसी समय मनोनीत साहू, सार्थक बोरसे, विनय पंजवानी, सूरज सेन एवं उसके दोस्तों ने उसे जबरदस्ती रोक लिया। युवक पुरानी रंजिश के चलते प्रार्थी को अश्लील गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। तभी मनोनीत साहू व सार्थक गोडसे ने अपने हाथों में रखे बीयर की बोतलों से प्रार्थी के सिर पर और सूरज सेन के हाथ में पहने कड़े से युवक पर हमला कर दिया। जिससे प्रार्थी के सिर गर्दन दाहिने आंख के पास छोटे आई हैं। 

आदर्श की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मनोनीत साहू 20 वर्ष निवासी गौरव पथ सार्थक बोरसे विनय पंडवानी दोनों समृद्धि कॉलोनी सूरज सेन दुर्गा चौक एवं अन्य के खिलाफ भादवि की धारा 294 323 34 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। दूसरे पक्ष के मनोनीत साहू पिता मनोज साहू निवासी गौरव पर शनि मंदिर के पास ने शिकायत दर्ज कराई है कि रात्रि करीब 11:30 बजे उसके दोस्त चूड़ामणि ने फोन कर बिरजू हॉस्पिटल के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर आदर्श ठाकुर एवं विनय पंजवानी सार्थक बोरसे आपस में बात करते खड़े हुए थे।

इसी दौरान आदर्श ठाकुर ने गाली गलौज करते हुए हाथ में रखे धारदार चाकू से विनय पंजवानी के कमर के ऊपर वार कर दिया बीच-बचाव के दौरान आरोपी आदर्श के चाकू से मनोनीत के दाएं हाथ के पंजे और सार्थक गोडसे के बाएं हाथ की उंगली में चोट पहुंची। पुलिस ने मनोनीत की शिकायत पर आरोपी आदर्श ठाकुर के खिलाफ भादवि की धारा 294 323 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news