गरियाबंद

लाखों के हीरे संग 2 गिरफ्तार
15-Jul-2023 2:02 PM
लाखों के हीरे संग 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 15 जुलाई। गरियाबंद जिले के मैनपुर पुलिस ने नेशनल हाईवे 130 -सी में 54 लाखों रुपए की कीमती पत्थर हीरे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मैनपुर पुलिस ने नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर गरियाबंद मुख्य मार्ग में हीरा बेचने के फिराक में दो युवक ग्राहक की तलाश में घुमने की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना गरियाबंद पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले को दिया गया।

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन एवं एसडीओपी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में मैनपुर पुलिस मैनपुर से मात्र 8 किलोमीटर दूर गरियाबंद नेशनल हाईवे सडक़ में दबनाई नाला के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवक से पूछताछ किया, युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 54 नग कीमती हीरा रत्न बरामद किया गया। आरोपी सैयद हुसैन खान (35) विजयवाड़ा के पास से 30 नग हीरे बरामद किया गया वहीं दूसरा आरोपी  कमाल खान (38) धवलपुर गरियाबंद के पास से 24 नग हीरे बरामद किया गया है। हीरा को कागज की पोटली बनाकर जेब में छिपा कर रखा गया था, जिसकी अनुमानित लागत 3 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है। मैनपुर पुलिस द्वारा धारा 379, 34 ,4-21 माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news