गरियाबंद

विधायक ने किया हमर क्लिनिक का लोकार्पण
15-Jul-2023 9:45 PM
विधायक ने किया हमर क्लिनिक का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 15 जुलाई। छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वकांक्षी योजना का शुक्रवार की शाम क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू ने नगर के वार्ड नं 4 और 9 में बने हमर क्लिनिक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि इस अस्पताल का नाम ही है हमर अस्पताल। मतलब आप सब यह मानकर चले कि यह अस्पताल आप सबके लिए है। उन्होंने कहा कि यहां सभी प्रकार का इलाज होगा।

विधायक श्री साहू ने कहा कि इस अस्पताल में जो डॉक्टर पदस्थ हुए है वे भी उतना ही डॉक्टरी का पढ़ाई किए है जो बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों ने किया है, दवाई भी वही है। मतलब इसे दिखावटी अस्पताल जरा भी न समझे। विधायक श्री साहू ने इन दोनों अस्पताल का लोकार्पण फीता काटकर किया और डॉक्टर से अपना बीपी भी चेक कराया। विधायक का बीपी एकदम नार्मल था। कहा कि इन दोनों अस्पताल में जिस बीमारी से संबंधित डॉक्टर नहीं भी होगा तो रायपुर के बड़े अस्पताल से बुलाकर चेकअप कराया जाएगा और इलाज होगा।

विधायक श्री साहू ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे चल चिकित्सालय, हाट बाजार क्लिनिक और धन्वतरी मेडिकल स्टोर्स के संदर्भ में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कि इस मेडिकल स्टोर्स में दवाइयां 60 से 70 फीसदी कम कीमत में मिलती है।

इसी तरह आयुष्मान योजना में 5 लाख रूपए का इलाज होगा और डॉक्टर खूबचंद बघेल योजना के तहत 50 लाख रूपए तक का इलाज संभव है। उन्होंने मौजूद लोगों से पूछा कि राशन कार्ड किसके पास नहीं है सभी ने हां में हां मिलाया कहा कि सबके पास राशन कार्ड है। राशन भी इस सरकार द्वारा मुफत में दिया जा रहा है। बिजली बिल भी आधा किया गया है। इस तरह से कांग्रेस की यह सरकार गांव गरीब और मजदूरों के हितों में कई योजना चला रही है।

मुख्यमंत्री ने किसान, मजदूर, बेरोजगार, नवयुवक सभी वर्गो को उपर उठाने के लिए काम किया है। श्री साहू ने कहा कि एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाएं।

जो कल्पना माताएं हमारी बहनों, युवा साथियों ने किया था वह सपना साकार हुआ-धनराज मध्यानी

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना हमर क्लिनिक का आज लोकार्पण हुआ है। कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा सरकार भूपेश बघेल की बनी है और धनेंद्र साहू विधायक बने है तब से लगातार विकास के काम हो रहे है। आपने 15 साल के सरकार को भी देखा है और इस सरकार को भी देख रहे है।

श्री मध्यानी ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ज्यादा काम हुआ है इसे हम गर्व से कह सकते है। छत्तीसगढ़ में चहुंओर विकास के कार्य हो रहे है। कहा कि जो कल्पना माताएं हमारी बहनों, युवा साथियों ने किया था वह सपना सीएम भूपेश बघेल और विधायक धनेंद्र साहू पूरा कर रहे है। आपको याद होगा कि कोरोना काल में भी विधायक धनेंद्र साहू एक भी दिन घर में नही रहे जतना की सेवा में लगे रहे। पांच लाख मास्क का वितरण इन्होंने कराया। हमर क्लिनिक योजना जब यहां आई तो विधायक श्री साहू ने वार्ड नं 9 और 4 को सबसे पहले प्राथमिकता में लिया है।

ये थे उपस्थित......

कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, सभापति संध्या राव, मंगराज सोनकर, नवापारा मंडी अध्यक्ष गोपेश ध्रुव, सतनामी समाज के अध्यक्ष विश्वनाथ नवरंगे, सभापति जुगाबाई गिलहरे, एल्डरमेन मेघनाथ साहू रामा यादव, विजय गिलहरे, राजा चांवला, निर्माण यादव, वंदना डीके शर्मा, सत्तार भाई, रामरतन निषाद, अजय साहू, अनुप खरे, हेमंत साहनी, शाहिद रजा, अर्जुन साहू, फागूराम देवांगन, राकेश सोनकर, मानसिंग ध्रुव, विक्रम साहनी, माखन निषाद, अजय गाड़ा, जितेंद्र कोसरे, घनश्याम साहू, देव सिंह ध्रुव, विक्रम भोई, शशिप्रकाश, चंपु नवरंगे, टिकेंद्र गिलहरे, संतोष पवार सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे। संचालन विजय गिलहरे ने किया। इस अवसर पर नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ.तेजेंद्र साहू, डॉ.प्रतीक्षा गावस्कर, डॉ.स्वपना कोशी  सहित बड़ी संख्या में दोनों वार्ड के लोग मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news