गरियाबंद

हरेली: स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं
16-Jul-2023 10:32 PM
हरेली: स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 16 जुलाई। जिला मुख्यालय स्थित एंजल्स एंग्लो पब्लिक स्कूल में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार  हरेली  पर्व को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मांटेसरी (  एम 1 एम 2 एम 3 ) कक्षाओं के बच्चों द्वारा हरे परिधानों में फैंसी ड्रेस , कक्षा 1 से 5 तक ड्राइंग एवं रंगोली व बड़े बच्चों द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता रखी गई इसके अलावा वृक्षारोपण के साथ हरयाली का महत्व बताते हुए कहा कि हरेली छत्तीसगढ़ में कृषि से संबंधित एक महत्वपूर्ण पर्व है, इसे छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार भी कहा जाता है, इसके बाद ही सभी प्रमुख त्योहारों की शुरुआत होती है।

छत्तीसगढ़ में हरेली त्योहार का महत्व बताते हुए कहा कि हरेली का त्योहार कृषि उपज और उत्साह का प्रतीक है। हरेली के दिन किसान  कृषि भूमि, उपकरणों और मवेशियों के प्रति कृतज्ञता प्रदर्शित की जाती है। इस अवसर पर महिलाएं विशेष छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे गुड़ के चीले, मीठे पकोड़े, चावल का फरा आदि बनाती हैं।

हरेली का त्योहार कृषि उपज और उत्साह का प्रतीक है। इस अवसर पर कृषि भूमि, उपकरणों और मवेशियों के प्रति कृतज्ञता प्रदर्शित की जाती है। इस अवसर पर महिलाएं विशेष छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे गुड़ के चीले, मीठे पकोड़े, चावल का फरहा आदि बनाती हैं।

गाँव और शहरों में मेलों, नाच एवं लोक गीत गायन और नारियल फ़ेंक प्रतियोगिता आदि आयोजित किये जाते हैं। वहीं इस त्यौहार का सबसे ख़ास आकर्षण गेड़ी चढऩा भी किया जाता है। गेड़ी बांस के लम्बे डंडे होते हैं जिनपर थोड़ी उंचाई पर लोग संतुलन बनाकर खड़े होते हैं और चलने की कोशिश करते हैं। पूरे राज्य में जगह जगह गेड़ी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है। पूरे राज्य भर में इस दिन की छटां ख़ास रहती है। समझाकर कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर स्कूल प्रचार्य के साथ स्कूल परिवार की ओर से बच्चों को विशेष रूप से तैयार किया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news