गरियाबंद

हरेली पर खुटेरी के चारागाह में 3 हजार पौधों का रोपण
18-Jul-2023 3:02 PM
हरेली पर खुटेरी के चारागाह में  3 हजार पौधों का रोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 जुलाई।
हरेली तिहार के अवसर पर कलेक्टर आकाश छिकारा ग्राम पंचायत खुटेरी में किया पौधा रोपण, जिले वासियों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने लोगों से अपील किया। ग्राम खुटेरी के चारागाह में लगभग 3 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के प्रथम पारम्परिक त्यौहार हरेली उत्सव मनाने कलेक्टर आकाश छिकारा फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खुटेरी गौठान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पारम्परिक कृषि औजार नागर, रापा, कुदाली के साथ गेड़ी की विधिवत पूजा अर्चना कर गुड़ चीला का भोग अर्पित कर पूजन किया। कलेक्टर  आकाश छिकारा, जिला पंचायत सीईओ रीता याादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने आम, अमरूद, कटहल, करंज, नीबू का चारागाह में पौधरोपण किया। ज्ञात कि यहां 5 एकड़ रकबे पर लगभग 3 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के फलदार, औषधी एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया जाएगा।

कलेक्टर ने ग्रामवासियों एवं किसानों से खेती-किसानी के बारे में चर्चा कर उनका हालचाल की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामवासियों ने स्कूल में शिक्षक, पक्की नाली तथा सीसी रोड निर्माण की मांग की। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को स्थल जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ अजय पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेगा  बुधेश्वर साहू ,परियोजना अधिकारी रीना ध्रुवे, सरपंच लक्ष्मी साहू ,गोठान समिति अध्यक्ष सियाराम सेन राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news