धमतरी

देमार में ग्रामीण स्तर पर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के समापन समारोह में पहुंचे महापौर
23-Jul-2023 4:35 PM
देमार में ग्रामीण स्तर पर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के समापन समारोह में पहुंचे महापौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 जुलाई।
भूपेश बघेल सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के प्राचीन खेलों को बढ़ावा देने पंचायत स्तर पर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रकार के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह देखी जा रही है खास बात यह है कि इसमें हर उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं जो इस प्रतियोगिता को और रोचक बना रही है. इसी कड़ी में ग्राम पंचायत देमार में राजीव मितान क्लब के सहयोग से ग्रामीण स्तर पर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक समापन पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर विजय देवांगन,जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री आलोक जाधव,संतोष सिन्हा,जोन कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश साहू उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने कहा कि माननीय श्री भूपेश बघेल जी का आभार जिन्होंने छत्तीसगढ़ को एक अलग पहचान देने की मुहिम छेड़ी आज इसी कड़ी में धमतरी जिला सहित पूरे प्रदेश भर में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. हमारे मुखिया के द्वारा सरकार बनने के प्रथम दिन से ही किसानों एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है संस्कृति के क्षेत्र में तीजा पर्व का आयोजन हो या खेल क्षेत्र में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से हमारे पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा,भंवरा जैसे विलुप्त होती खेलों को एक नया मंच प्रदान किया जाना हो। महापौर ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिताओ में पुन: प्रथम स्थान प्राप्त करने कड़ी मेहनत करने को कहा।

 जिला कांग्रेस महामंत्री आलोक जाधव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को भी तवज्जो देने और लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए किए गए इस आयोजन से ग्रामीण अंचलों का खेल अब गांवों से निकलकर शहरों तक पहुंचेगा। इसकी शुरुआत राजीव युवा मितान क्लब स्तर हो गईं है। इसके बाद जोन स्तर,फिर विकासखंड,नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला,संभाग और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

जोन अध्यक्ष दिनेश साहू ने उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की,आगे कहा कि प्रदेश की मुखिया भूपेश बघेल जी द्वारा राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर युवा शक्ति को संगठित किया आज युवाओं के द्वारा छत्तीसगढिय़ा खेल के इस महाकुंभ का नेतृत्व किया जा रहा है जो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर राजीव मितान अध्यक्ष कन्हैया कुंभकार,प्राचार्य डी.एन साहू,उप सरपंच संजय साहू,गोपालपुरी गोस्वामी, रघुवीर रामटेके,दीनदयाल कोसरे, विजय कुंभकार,चेतन सिन्हा,हिरेंद्र भट्ट, रिसेस्वर नागरची, दिनेश साहू,लोमेश कुंभकार,जितेंद्र कुंभकार,गणेश साहू,सुकलाल निर्मलकर,प्रकाश कुंभकार, शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news