बीजापुर

कांग्रेस नेता की 5 एकड़ जमीन के विरूद्ध जांच तेज
10-Aug-2023 9:02 PM
कांग्रेस नेता की 5 एकड़ जमीन के विरूद्ध जांच तेज

2019 से चल रही जांच, बफर क्षेत्र की भूमि होना बताया गया
जमीन का पट्टा निरस्त करने कलेक्टर को वन विभाग लिख चुका है पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 10 अगस्त।
भोपालपटनम से कांग्रेस  नेता बसंत राव ताटी द्वारा इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत मद्देड़ बफर क्षेत्र में पांच एकड़ वन भूमि पर मालिकाना हक के विरूद्ध शिकायत पर वन विभाग और राजस्व विभाग ने सम्मिलित रूप से जांच तेज कर दी है।

तीन दिन पहले ही भोपालपट्नम तहसीलदार और मद्देड़ बफर परिक्षेत्र के अफसरों के साथ राजस्व और वन विभाग के कर्मचारी जांच कर लौटे हैं। इसकी जांच प्रतिवेदन तैयार की जा रही है, जिसे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के सुपुर्द किया जाना है। 

तहसीलदार भोपालपट्नम कैलाश पोयाम के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार टीम जांच के लिए पहुंची थी। मौके पर पहुंचकर जरूरी भौतिक सत्यापन कर पंचनामा तैयार किया जा रहा है। आगे जांच प्रतिवेदन तैयार कर एसडीएम को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। हालांकि जांच में शिकायत सही पाई गई अथवा नहीं, इस पर जांच पूरी होने का हवाला दिया गया। 

बताया गया है कि वर्ष 2019 से संबंधित भूमि की जांच चल रही है, लेकिन चुनावी साल में इलाके में इसकी चर्चा जोरों पर है। वजह है बसंत राव ताटी, जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के साथ भोपालपट्नम में बड़ी राजनीतिक शख्सियत के रूप में चर्चित है। इसी वर्ष 21 जून को उपनिदेशक टाइगर रिजर्व की तरफ से कलेक्टर बीजापुर को भोपालपट्नम तहसील अंतर्गत वनभूमि पर फर्जी पट्टों को निरस्त करने हेतु कार्रवाई के लिए पत्र व्यवहार किया गया था। 

पत्र में उल्लेख है कि बसंत राव ताटी द्वारा भोपालपट्नम तहसील के खसरा क्रमांक 1/15/1 में रकबा 5 एकड़ वन भूमि पर फर्जी तरीके से पट्टा जारी करवाया गया था। जबकि उक्त भूमि इंद्रावती टाइगर रिजर्व के मद्देड़ बफर के वन क्रमांक ओ.ए. 1229 के अंतर्गत है। 

पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि वन कक्ष क्रमांक ओ.ए. 1229 छोटे-बड़े झाड़ के जंगल है और पटवारी अभिलेख में भी इसका स्पष्ट उल्लेख है। इस आधार पर टाइगर रिजर्व पहले ही ताटी के दावे और शासकीय पट्टे को गलत ठहरा चुका है। चूंकि अब इस प्रकरण में जांच तेज है , ऐसे में बसंत ताटी के स्वामित्व को राजस्व विभाग खारिज करता है या फैसला पक्ष में आता है, यह देखने वाली बात होगी, हालांकि विस चुनाव से पहले जमीन विवाद से भोपालपट्नम में बसंत ताटी चर्चा में जरूर है। 

इस बारे में कांग्रेस नेता बसन्त राव ताटी का कहना है कि उन्हें वर्ष 1986 -87 में पट्टा मिला हुआ है। जबकि बफर जोन वर्ष 2009 में बना हैं। मेरा पट्टा बिल्कुल सही है और जांच होनी भी चाहिए मैं इसका स्वागत करता हूँ। ताटी ने आगे कहा कि जांच से दूध का दूध और पानी पानी हो जाएगा। 

उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री महेश गागड़ा की शिकायत के आधार पर जांच चल रही है। जबकि बफर जोन क्षेत्र में और भी भाजपा नेताओं के पट्टे निरस्त हुए हैं। लेकिन उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news