बीजापुर

16 को राजधानी में फेडरेशन का आक्रोश मार्च, पांचवें दिन भी हड़ताल जारी
14-Aug-2023 8:56 PM
16 को राजधानी में फेडरेशन का आक्रोश मार्च, पांचवें दिन भी हड़ताल जारी

  शिक्षकों ने शासन की सद्बुद्धि के लिए व्रत रखकर की शिव की आराधना   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 14 अगस्त।
अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले जिले के समस्त सहायक शिक्षक,शिक्षक व प्राथमिक प्रधान पाठक की हड़ताल पिछले 5 दिनों से लगातार जारी है। हड़ताल पर बैठे शिक्षको ने सरकार का ध्यान आकर्षण व सद्बुद्धि के लिए सोमवार को धरना स्थल पर महिला शिक्षकों द्वारा सावन सोमवार व्रत रखकर भगवान शिव की आराधना व भजन कीर्तन किया गया। वहीं फेडरेशन आगमी 16 अगस्त को राजधानी में आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेगी।

बीजापुर, भैरमगढ़, भोपालपटनम व उसूर में अपनी मांगों को लेकर पिछले 5 दिनों से हड़ताल पर बैठे सहायक शिक्षक,शिक्षक व प्रधान पाठक धरना स्थल पर रोज नए- नए व अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर प्रतिदिन कुछ न कुछ अलग करके सरकार का ध्यान आकर्षित करा रहे हैं। आज बीजापुर ब्लॉक की महिला शिक्षकों द्वारा सावन सोमवार का व्रत रख भगवान शिव की आराधना कर भजन-कीर्तन किया गया। 

ज्ञात हो कि बीजापुर जिले के लगभग 974 सहायक शिक्षक,शिक्षक व प्राथमिक प्रधान पाठक अपनी एक सूत्रीय पूर्व सेवा गणना करते हुए प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान व 20 वर्ष की सेवा में पुरानी पेंशन के निर्धारण को लेकर 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे हुए है। जिसके कारण जिले के समस्त प्राथमिक शालाओं में तालाबंदी की संभावना बनी हुई है। जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहायक,समग्र शिक्षक के बैनर तले बीजापुर जिले के समस्त सहायक शिक्षक, शिक्षक व प्रधान पाठक पिछले 5 दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए है। सरकार का ध्यान आकर्षण व सद्बुद्धि के लिए आज बीजापुर ब्लॉक की महिला शिक्षकों ने सावन सोमवार का व्रत रखकर शिव भगवान की आराधना व भजन कीर्तन किया गया।ब्लाक स्तरीय अनिश्चित कालीन आंदोलन के बाद भी अगर हमारी मांग पूरी नही होती है तो 16 अगस्त को राजधानी रायपुर में एक आक्रोश रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा।  जिला सचिव सुशील हेमला ने बताया कि संगठन के प्रांतीय निर्णय अनुसार आगामी 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व को देखते सभी शिक्षकों को अपने-अपने स्कूलों में तिरंगा झंडा फहराकर वापस धरना स्थल में पहुँचकर धरना प्रदर्शन जारी रखने की आव्हान किया गया है। उक्त जानकारी फेडरेशन के मीडिया प्रभारी मोहसीन खान ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news