धमतरी

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन 31 अगस्त तक आमंत्रित
17-Aug-2023 3:56 PM
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन 31 अगस्त तक आमंत्रित

धमतरी, 17 अगस्त। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2024 के लिए आगामी 31 अगस्त तक ऑनलाईन पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://ड्ड2ड्डह्म्स्रह्य.द्दश1.द्बठ्ठ के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि पुरस्कार के लिए ऐसी बच्चा, जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं है, जो भारतीय नागरिक है और भारत में रहता है आवेदन के लिए पात्र होगा। प्रत्येक श्रेणी में एक पदक, एक प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार दिया जाएगा। नए दिशा-निर्देशों के तहत राज्य सरकारें, केन्द्र शासित प्रदेश, प्रशासन, कलेक्टर, पंचायती राज संस्थाएं भी पुरस्कार के लिए नामांकन प्रस्ताव भेज सकते हैं। यह पुरस्कार बाल उत्कृष्टता पुरस्कार असाधारण योगदान देने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए नामांकन-6 क्षेत्रों का उल्लेख किया गया है, जिसमें खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति नवाचार मुख्य है।

इसलिए योग्य उम्मीदवारों को नामांकित करने का अपील किया गया है। नामांकन पोर्टल पर केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र पर ही विचार किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news